Advertisment

पत्रकार जयसिंह कटारिया को फिल्म अभिनेता असरानी के हाथों मीडिया गौरव सम्मान

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
पत्रकार जयसिंह कटारिया को फिल्म अभिनेता असरानी के हाथों मीडिया गौरव सम्मान

सार्वजनिक सम्मान ओर पुरस्कार व्यक्ति को बेहतर योगदान के लिए प्रेरित करते हैं, ओर हम सब जानते ही हैं कि जो इंसान श्रेष्ठ कार्य करते हैं, सम्मान भी उन्ही को  मिलता हैं, यह कहना है,  देश के जाने - माने  हास्य कलाकार एवं फिल्म अभिनेता असरानी का. असरानी  फ्रेंचाइजी बताओ ओर पुलिस पब्लिक प्रेस के बिजनेस आइकोन अवार्ड 2023 को सम्बोधित कर रहे थे. कार्यक्रम के होस्ट थे मशहूर टीवी कलाकार एवं फिल्म अभिनेता अमन वर्मा. यह कार्यक्रम मुम्बई के होटल हयात सेंट्रिक में आयोजित हुआ था. समारोह में वरिष्ठ पत्रकार जयसिंह कटारिया समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया गया. जयसिंह कटारिया को सम्मानित करने से पूर्व अमन वर्मा ने बताया कि जयसिंह कटारिया पिछले 30 वर्ष से निरन्तर पत्रकारिता के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं.

Advertisment

इतने लम्बे समय तक निष्ठा पूर्वक कार्य करना आसान नहीं इसलिए उन्हें मीडिया मैनेजमेंट गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है. इस अवसर पर फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी भी मजूद थे. उन्होंने समारोह के बारे में अपने विचार रखते हुए कहां कि कार्यक्रम के आयोजक पवन भुत वास्तव में सराहना के पात्र हैं , जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवी व्यक्तियों में मुम्बई में एक मंच पर खड़ा कर उन्हे सम्मानित करने का बीड़ा उठाया. कार्यक्रम में फ्रेंचाइजी बताओ के निदेशक आशीष अग्रवाल को सम्मानित करते हुए असरानी ने कहा कि आशीष जैसे निष्ठावान व्यक्ति 'फ्रेंचाइजी बताओ' के माध्यम से युवाओं को रोजगार ओर उधोगपतियों के लिए नये उधोग उपक्रमों के सर्जन में सहयोग कर राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रहे हैं. ऐसे व्यक्ति को   बिजनेस आइकोन अवार्ड देते हुए हमें प्रश्नता हो रही हैं.

Advertisment
Latest Stories