/mayapuri/media/post_banners/85e63cfafe41ff7e4bfa3ffb5fabf07a9522b3cbfd0847660571c7aa682f8dc0.jpg)
वरिष्ठ और प्रबुद्ध पत्रकार जिनको पढ़कर आपने पत्रकारिता का ककहरा सीखा हो उनके हाथों सम्मानित होना एक न भूलने वाला पल होता है। जाने माने न्यूज पोर्टल भडास फार मीडिया के दस साल होने पर नोएडा के आलीशान होटल रेडिशन ब्लू में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सिस्टम से लड़ने वाले हर क्षेत्र से जुड़े लोगों का सम्मान किया गया। मुंबईके पत्रकार शशिकांत सिंह को भी इस समारोह में भड़ास मजीठिया क्रांतिकारी सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान शशिकांत सिंह को वरिष्ठ पत्रकार और जनसत्ता के पूर्व संपादक तथा आलोचक ओम थानवी जी तथा पत्रकारिता में पीएचडी कर चुकीं तथा बच्चों की पत्रिका नंदन की कार्यकारी संपादक क्षमा शर्मा, हिन्दी पत्रकारिता में न्यूज डेस्क की कमान संभालने वाली देश की पहली महिला पत्रकार इरा झा की मौजूदगी में राज्य सभा टीवी के पूर्व एडिटर इन चीफ तथा सीईओ गुरुदीप सिंह सप्पल जी तथा इंडिया टीवी के पूर्व चीफ एडिटर कमर वहीद नकवी जी के हाथों दिया गया।/mayapuri/media/post_attachments/1ce74f4f6e03fabb5801ab7eaeaa123f7a4c2ccee2ad49e7a103dfa465c0d2ba.jpg)
शशिकांत सिंह ने इस अवसर पर कहा कि वे दिल से भड़ास फार मीडिया के यशवंत सिंह जी के आभारी हैं। इस अवसर पर कोबरा पोस्ट के संपादक और भारत के जाने माने खोजी पत्रकार अनिरुद्ध बहल , सबसे पुरानी समाचार एजेंसी हिन्दुस्तान समाचार और उसके प्रकाशनों के समूह संपादक राम बहादुर राय जी, उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार राजीव नयन बहुगुणा जी, अविनाश पांडे जी, डाक्टर अजय अग्रवाल जी तथा सुप्रीमकोर्ट के जाने माने एडवोकेट उमेश शर्मा जी, दिनेश तिवारी जी ने भी अपना वक्तव्य रखा। इस अवसर पर देश भर सेआये पत्रकारों के बीच कुल ७१ भड़ासी लोगों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर बस्तर के चर्चित प्रगतिशील किसान राजाराम त्रिपाठी जी ने जड़ी बुटियों की खेती से होने वाले लाभ के बारे में बताया। शशिकांत सिंह को यह सम्मान मिलने पर देशभर के पत्रकारों तथा उनके शुभचिंतकों ने उन्हे बधाई दी है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/cover-2672-2025-12-19-19-56-51.png)