/mayapuri/media/post_banners/1e07139d26780dfe36b3b67788ce0734458ccc89420944631d23cccbf80972f9.jpg)
साउथ फिल्म डायरेक्टर कोरतल्ला शिवा की आने वाली फिल्म ‘एनटीआर 30’ को लेकर कुछ बॉलीवुड स्टार चर्चा में आ रहें हैं. फिल्मीं गलियारो से आई खबरों की माने तो कोरतल्ला शिवा की आने वाली फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ बॉलीवुड के नवाब सेफ अली खान को कास्ट करने के लिए बातचीत चल रही है.
/mayapuri/media/post_attachments/844fb1ee0e1cb1dee16d18a894a8a3819ce607dff627e430d9c7c7ee7de62d1f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c14f5edddc430b1cd4e23fe50eee92161c6e68736a51913456845ffec122b8fd.jpg)
सूत्र ने हैदराबाद टाइम्स को बताया. कि कोरतल्ला शिवा ने अपनी आने वाली फिल्म ‘एनटीआर 30’ में जूनियर एनटीर के साथ एक ऐसे कलाकार को कास्ट करना चाहते हैं जो इस तरह खतरनाक केरेक्टर करने में माहिर हो डायरेक्टर को सेफ अली खान इस रोल के लिए एकदम फिट लग रहे थे.
हालाकि फिल्म से जुडे लोगो ने इस बात को लेकर अभी तक कुछ साफ नही कहा हैं लेकिन खबरों के अनुसार फिल्म 23 मार्च को हैदराबाद में एक पूजा समारोह के दौरान लांच कि जाएगी. फिल्म की शूटिंग के लिए शहर के बाहरी इलाके में एक बड़ा सेट बनाया जा रहा है क्योंकि फिल्म की शूटिंग भी जल्द शुरु होने वाली है.
/mayapuri/media/post_attachments/f2a1b8f9faf7e7878be2fd4243bba728fd55d57d8f9fb138c8d66a8dc5a44a7e.png)
सैफ अली खान ने हाल ही में जूनियर एनटीआर के डांस टेलेन्ट को तारीफ की खासकर नाटू-नाटू गानें में किये गए डांस के बेहतरीन बताया और ये भी कहा कि अगर मैं ऐसा किया तो मुझे दिल को दौरा पड़ जाएगा.
/mayapuri/media/post_attachments/164643f8bff40fcb14aeaa77e3d7885c1ce507bae6264ecb6cf269e59cc1d0b9.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)