/mayapuri/media/post_banners/bc699a1ff2525de69e98a3813af825a05fa6252814a7e0f9539e1cc56521d528.png)
Jr NTR to start shooting for War 2 in January: ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'वॉर 2' (War 2) को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी भी फैंस का उत्साह बढ़ा देती है. वहीं, अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है जिसमें बताया गया हैं कि जूनियर एनटीआर (Jr NTR) वॉर 2 की शूटिंग कब शुरु करने वाले हैं.
जनवरी 2024 में वॉर 2 की शूटिंग करेंगे जूनियर एनटीआर (Jr NTR to start shooting for War 2 in January)
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वॉ2 से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट सामने आया हैं जिसमें कहा गया हैं कि “यह सच है कि फिल्म की शूटिंग चल रही है लेकिन वह अभी तक कलाकारों में शामिल नहीं हुए हैं. जूनियर एनटीआर देवारा: भाग 1 को पूरा करने के बाद जनवरी में वॉर 2 की शूटिंग शुरू करेंगे. एनटीआर वर्तमान में जान्हवी कपूर और सैफ अली खान के साथ गोवा में हैं, और इस साल के अंत तक इसे पूरा करने की योजना बना रहे हैं. वहीं वॉर 2 के एक्शन सीन्स को बॉडी डबल्स की मदद से शूट किया जा रहा है.
वॉर 2 में खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे जूनियर एनटीआर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जूनियर एनटीआर 'वॉर-2' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं. हालांकि, इससे पहले उनकी फिल्म आरआरआर भी हिंदी भाषा में रिलीज़ हुई थी, लेकिन यह मूल रूप से तेलुगु भाषा में बनाई गई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में जूनियर एनटीआर विलेन बने हैं, जो कबीर यानी रितिक रोशन से भिड़ते नजर आएंगे.