/mayapuri/media/post_banners/b5a7c2ab4a1d2b085bfccd084e0671707010e8ab3ba542345438f5ae1ae9591c.png)
Ram Charan And Upasana welcome Baby Girl: साउथ के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और उपासना (Upasana)शादी के 11 साल बाद एक बेटी के माता-पिता बन गए हैं. उपासना ने मंगलवार को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. वहीं फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी राम चरण और उपासना को बधाई दे रहे हैं. इस बीच जूनियर एनटीआर (Jr NTR) ने ट्वीट कर राम चरण और उपासना को एक बच्ची के स्वागत पर बधाई दी. इस बीच, अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को न्यू पेरेंट्स मिलने के लिए अपने परिवार के साथ हैदराबाद के अस्पताल में देखा गया.
जूनियर एनटीआर ने किया राम चरण और उपासना का 'पेरेंट्स क्लब' में स्वागत
Congratulations @AlwaysRamCharan and @upasanakonidela. Welcome to the parents club. Every moment spent with the baby girl will be an unforgettable memory for a life time. May God bless her and you all with immense happiness.
— Jr NTR (@tarak9999) June 20, 2023
आपको बता दें कि जूनियर एनटीआर ने ट्विटर पर राम और उपासना का 'पेरेंट्स क्लब' में स्वागत किया. उन्होंने बधाई देते हुए लिखा कि, "बधाई हो @AlwaysRamCharan और @upasanakonidela. माता-पिता क्लब में आपका स्वागत है. बच्ची के साथ बिताया हर पल जीवन भर के लिए अविस्मरणीय स्मृति बन जाएगा. भगवान उन्हें और आप सभी को अपार खुशियां दें".
अल्लू अर्जुन परिवार के साथ पहुंचे हॉस्पिटल
Icon Star @alluarjun and SnehaReddy at Apollo Hosptial !!
— Bunny Akash🪓 (@BunnyAkash19) June 20, 2023
Heartly Congratulations @AlwaysRamCharan & @upasanakonidela Blessed with a Baby girl ♥️♥️ pic.twitter.com/BqrbXPzLVC
इस बीच पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन को मंगलवार सुबह, 20 जून को अपने पिता अल्लू अरविंद और उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी के साथ नए माता-पिता और बच्चे से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचते देखा गया. इस दौरान पैपराजी ने अल्लू अर्जुन को अपने कैमरे में कैद किया जिसमें वह एक्टर सफेद टी- शर्ट और जींस में नजर आ रहे हैं.
दादा चिरंजीवी ने शेयर की पोस्ट
Welcome Little Mega Princess !! ❤️❤️❤️
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) June 20, 2023
You have spread cheer among the
Mega Family of millions on your arrival as much as you have made the blessed parents @AlwaysRamCharan & @upasanakonidela and us grandparents, Happy and Proud!! 🤗😍
राम चरण के माता-पिता चिरंजीवी और सुरेखा भी अपनी नवजात पोती से मिलने हैदराबाद के अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "वेलकम लिटिल मेगा प्रिंसेस !! आपने अपने आगमन पर लाखों मेगा परिवार के बीच खुशियाँ बिखेरी हैं, जितना कि आपने धन्य माता-पिता @AlwaysRamCharan और @upasanakonidela और हम दादा-दादी को बनाया है. खुश और गौरवान्वित". बता दें राम चरण और उपासना 14 जून, 2012 को शादी के बंधन में बंध गए. दोनों ने दिसंबर 2022 में अपनी गर्भावस्था की घोषणा की.