Advertisment

Jubin Nautiyal और Yohani मशहूर संगीतकार Amit Trivedi द्वारा संगीतबद्ध किये गए फोक फ्यूज़न 'चौधरी' के लिए Mame Khan के साथ आएंगे नज़र

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Jubin Nautiyal और Yohani मशहूर संगीतकार Amit Trivedi द्वारा संगीतबद्ध किये गए फोक फ्यूज़न 'चौधरी' के लिए Mame Khan के साथ आएंगे नज़र

निर्माता भूषण कुमार हमारे समक्ष एक बार फिर हमारी पसंदीदा गायक की जोड़ी जुबिन नौटियाल और योहानी को राजस्थानी फोक सिंगर मामे खान के फ्यूज़न फोक सॉन्ग चौधरी के लिए एक साथ लेकर आ रहे हैं जो 25 जनवरी को रिलीज किया जायेगा. टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत, प्रसिद्ध संगीतकार अमित त्रिवेदी द्वारा संगीतबद्ध  किये गए इस गाने को शेल ने लिखा है. वीडियो ब्रेन द्वारा निर्देशित म्यूजिक वीडियो में जुबिन और योहानी खुद मामे खान, भाविन भानुशाली और आयुषी वर्मा नज़र आएंगे.

https://www.instagram.com/p/Cnv4R71KeH6/

Advertisment

मणिके और तू सामने आए जैसे सुपरहिट गानों के बाद एक बार फिर यह जोड़ी इस गाने के साथ  है. मामे खान की लोक शैली और अमित त्रिवेदी के संगीत के साथ हमें यकीन है कि यह गाना बहुत हिट होने वाला है.

Advertisment
Latest Stories