Anjali Menon Comments: फिल्म रिव्यू को लेकर Jude Anthany Joseph ने Anjali Menon की आलोचना पर जारी की प्रतिक्रिया

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Anjali Menon

Anjali Menon Comments: डायरेक्टर अंजलि मेनन (Anjali Menon) इन दिनों अपनी लेटेस्ट फिल्म 'वंडर वुमन' के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं. वहीं फिल्म के प्रमोशन के दौरान अंजलि मेनन नें कई बातों पर खुलकर बात की. अंजलि मेनन ने इंटव्यू के दौरान कहा कि फिल्म समीक्षकों के लिए यह बेहतर है कि वे निर्णय लेने से पहले यह अध्ययन करें कि फिल्में कैसे बनती हैं. “ज्यादातर समय, फिल्म समीक्षकों की ऐसी पृष्ठभूमि नहीं होती है. मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि वे इस तरह के ज्ञान से लैस हों. अंजलि ने कहा कि किसी फिल्म का रिव्यू करने से पहले आपको पता होना चाहिए कि यह कैसे बनती हैं. अक्सर जिन लोगों को इसके बारे में कोई जानकारी  नहीं होती है वही रिव्यू करते हैं. वही अंजलि ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि अगर सब कुछ समझ लिया जाए और फिर उसका रिव्यू किया जाए तो इससे दूसरों को बी लाभ होगा.  यहीं नहीं अंजलि मेनन ने अपना यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया हैं. जिसके बाद उनकी इस टिप्पणी पर प्रतिक्रियाएं आने शुरु हो गई. 

https://www.instagram.com/p/ClA9Tw6oqig/?utm_source=ig_web_copy_link

'ओम शांति ओशाना' के निर्देशक ने जारी की प्रतिक्रिया

अंजलि ने वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि अगर एक फिल्म का रिव्यू बहुत ही तरीके से किया जाता है तो फिल्म को प्रोसेस को समझने में कितनी मदद मिलती हैं. वहीं 'ओम शांति ओशाना' (Ohm Shanthi Oshaana) के निर्देशक जूड एंथनी जोसेफ (Jude Anthany Joseph) ने अंजलि मेनन की फिल्म रिव्यू पर हालिया टिप्पणी के लिए आलोचना की. निर्देशक के अनुसार, जब उन्होंने फिल्मों का निर्देशन करने का फैसला किया तब भी उन्होंने सिनेमा पर कोई कोर्स नहीं किया. वह अंजल के उस बयान का जिक्र कर रहे थे कि समीक्षकों को किसी फिल्म के बारे में राय देने से पहले सिनेमा का अध्ययन करना चाहिए. 

जूड एंथनी जोसेफ ने फेसबुक पोसेट के जरिए कहा कि “मैं उस दर्शक का हिस्सा हूं जो सिनेमा पर पैसा खर्च करता है . जब मैंने फिल्मों का निर्देशन करने का फैसला किया तब भी मैंने सिनेमा पर कोई कोर्स नहीं किया तो मैं सिर्फ टिप्पणी करने के लिए कोर्स क्यों करूं . खराब समीक्षा लिखकर कोई भी अच्छी फिल्म को नीचा नहीं दिखा सकता. ठीक वैसे ही जैसे समीक्षाओं से फिल्म को कोई हिट नहीं बना सकता".

अंजलि मेनन, जिनकी फिल्म 'वंडर वुमन' 18 नवंबर 2022 को रिलीज होगी.  इस फिल्म में पार्वती, निथ्या मेनन, सयानोरा और नादिया मोइतु जैसे सितारे अंजलि मेनन के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.  

Latest Stories