Advertisment

JugJugg Jeeyo Sequel: Karan Johar फिल्म 'जुगजग जीयो' के सीक्वल पर कर रहे हैं काम?

author-image
By Asna Zaidi
JugJugg Jeeyo Sequel
New Update

JugJugg Jeeyo Sequel: वरुण धवन (Varun Dhawan) और कियारा आडवाणी  (Kiara Advani) स्टारर 'जुगजग जीयो' (JugJugg Jeeyo) ने आज 24 जून 2023 को 1 साल पूरा कर लिया हैं. इस मौके पर निर्माता करण जौहर ने एक पोस्ट शेयर की, जिसने हमें आश्चर्यचकित कर दिया कि क्या उन्होंने इसके सीक्वल (JugJugg Jeeyo Sequel) का संकेत दिया है.

जुग जुग जियो के सीक्वल को लेकर फैंस को हैं इंतजार

जुग जुग जियो पिछले साल 24 जून 2022 को प्रभावशाली कलाकारों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर, अनिल कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली अभिनीत फिल्म एक पारिवारिक ड्रामा थी. जैसे ही फिल्म ने रिलीज के 1 साल (jugjugg jeeyo complete 1 year) पूरे किए, करण जौहर ने फिल्म के बारे में लेटेस्ट जानकारी शेयर की हैं जिसमें वह जुग जुग जियो के सीक्वल की इशारा कर रहे हैं. बता दें करण जौहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर धर्मा प्रोडक्शंस के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "मुझे पता है कि एक फिल्म का सीक्वल आने का इंतजार है #1YearOfJugJuggJeeyo." उनके कैप्शन ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है कि क्या इसका सीक्वल बनने वाला है.

 जुग जुग जियो की कहानी

जुग जुग जियो की कहानी की बात करें तो इसमें वरुण धवन (कुलदीप सैनी) और कियारा आडवाणी (नैना शर्मा) पति-पत्नी की भूमिका में हैं लेकिन दोनों अपनी शादी से खुश नहीं हैं और तलाक लेना चाहते हैं. दोनों यह बात कुलदीप के माता-पिता भीम सैनी (अनिल कपूर) और गीता सैनी (नीतू कपूर) को बताना चाहते हैं. लेकिन उन्हें पता चलता है कि भीम भी अपनी पत्नी से अलग होना चाहता है. ये फिल्म इसी कहानी को आगे बढ़ाती है, जिसमें ह्यूमर से लेकर इमोशन तक का तड़का है. फिल्म में मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली भी हैं. फिल्म ने भारत में 100 करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा का कलेक्शन किया.

#bollywood news in hindi #karan johar #kiara advani #bollywood hindi news #Anil Kapoor #entertainment news in hindi #Maniesh Paul #Varun Dhawan #Prajakta Koli #Neetu Kapoor #Jugjugg jeeyo #jugjugg jeeyo completed one year #jugjugg jeeyo sequel #jugjugg jeeyo 1 year
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe