/mayapuri/media/media_files/2024/11/13/M6CUeWp5spAYRWX6fAiS.jpg)
फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी और क्यूट स्माइल के लिए मशहूर ऐक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) अपना 57वां जन्मदिन मना रही हैं. 80 और 90 के दशक में अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों को जीतने वाली खूबसूरत अदाकार जूही चावला ने फिल्मी पर्दे पर अपने अलग-अलग किरदार से हमेशा सुर्खियां बटोरीं. वह जितनी अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहीं उतनी ही वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में छाई रहीं. अपने तीन दशक से भी ज्यादा लंबे फिल्मी करियर में उन्होंने कई ऐसी फिल्में दीं, जिसे आज भी लोग काफी पसंद करते हैं. अपने काम को लेकर Juhi काफी जुनूनी थीं. तो आइए आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें...
Juhi Chawla Hit Songs
1994 में Miss India बनीं थी Juhi Chawla
Juhi Chawla का जन्म 13 नवंबर, 1967 को एक पंजाबी परिवार में लुधियाना में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूलिंग कॉनवेंट स्कूल से पूरी की. इसके बाद उन्होंने अपना ग्रैजुएशन सिडेनहैम कॉलेज से कंप्लीट किया है. 1994 में मिस इंडिया रह चुकी जूही चावला को उनके शानदार अभिनय के लिए दो बार फिल्म फेयर अवॉर्ड भी नवाज़ा गया.
/mayapuri/media/post_attachments/6457b2e2c12c04c3233f9b3222056a3ca14ad43722778ba98403a4c05935607f.jpg)
फिल्म 'Sultanat' से किया डेब्यू
Juhi Chawla ने हिंदी फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत साल 1986 में आई फिल्म 'सल्तनत' से की लेकिन ये फिल्म फ्लॉप रही जिसके बाद उन्होंने कन्नड़ फिल्मों का रुख किया. वहां अपनी किस्मत आजमाने के बाद Juhi ने फिर से बॉलीवुड का रुख किया जहां उन्हें पहला बड़ा ब्रेक फिल्म 'कयामत से कयामत' तक में मिला.
/mayapuri/media/post_attachments/0be03279063df2feb2904eeec53690828918cdec709031a1afd14f3d82471a8f.jpg)
'Qayamat Se Qayamat Tak' से मिला बड़ा ब्रेक
ये फिल्म हिट रही और इसमें Juhi की परफॉरमेंस को भी बेहद सराहा गया. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी दिया गया. Juhi ने अपने समय में एक के बाद एक कई हिट फिल्मों की सौगात दी है. इन हिट फिल्मों में 'इश्क', 'डर', 'कयामत से कयामत तक', 'साजन का घर' और 'बोल राधा बोल' शामिल है.
/mayapuri/media/post_attachments/72e5ecec89535d4350638a48c753acd76855362e8adac44297f507e82dcad5dd.jpg)
बिजनेसमैन Jay Mehta से की शादी
Juhi ने जय मेहता नाम के एक बिजनेसमैन से शादी कर ली थी. जय का बिजनेस अफ्रीका, इंडिया, कनाडा और अमेरिका तक में फैला हुआ है. जून 2003 में आई सुजोय घोष की फिल्म 'झंकार बीट्स' में उन्होंने एक प्रेग्नेंट हाउस वाइफ का किरदार निभाया था. इस फिल्म के दौरान जूही चावला सच में प्रेग्नेंट थीं.
/mayapuri/media/media_files/2024/11/13/A9ZhvFJ3F1UQPYrSQA78.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ed30ab87fe48dd9e66c8dbd10bb2240aedc8ee7a6e27cfb6499b4007d0c21212.jpg)
दो बच्चों की मां हैं Juhi
फिल्म जून 2003 में रिलीज हुई, वहीं 21 जुलाई 2003 को उन्होंने अपने दूसरे बच्चे अर्जुन मेहता को जन्म दिया. वैसे ये पहली बार नहीं था जब Juhi ने इस स्थिति में भी दिन रात काम किया हो. जब वह पहली बार मां बनने वाली थीं, तब उन्होंने अमेरिका में एक स्टेज शो किया था और बेटी जान्हवी को जन्म दिया.
/mayapuri/media/post_attachments/154e72dabdfc3d9e2b653906b0e4fa3de35ebc9e1926f71cd59d436ce81b8f41.jpg)
नाइट राइडर्स की भी मालकिन हैं जूही
38 साल के करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकीं जूही एक्टिंग के साथ-साथ ब्रांड एंडोर्समेंट करती हैं. वह अपना बिजनेस भी करती हैं. जूही आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की भी मालकिन हैं. ये टीम जूही ने शाहरुख खान के साथ मिलकर खरीदी है.
/mayapuri/media/media_files/2024/11/13/8IfLCV4NV2POl1bhPit1.jpg)
शाहरुख खान के साथ फिल्में भी प्रोड्यूस कर चुकी हैं
जूही चावला ने शाहरुख खान और डायरेक्टर अजीज मिर्जा के साथ मिलकर ड्रीम्ज अनलिमिटेड की स्थापना की थी. ड्रीम्ज अनलिमिटेड के बैनर तले ‘फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी, ‘अशोका’ और ‘चलते चलते’ का निर्माण जूही चावला कर चुकी हैं.
/mayapuri/media/media_files/2024/11/13/Zm12gvUHQVHJqOXPdz2Z.webp)
भारत की टॉप 5 अभिनेत्रियों में सबसे अमीर हैं जूही
हुरुन रिच लिस्ट 2024 के मुताबिक भारत की टॉप 5 सबसे अमीर अभिनेत्रियों में जूही चावला पहले नंबर पर हैं. जूही के पास कुल 4600 करोड़ की संपत्ति है. लिस्ट के मुताबिक दूसरे स्थान पर ऐश्वर्या राय बच्चन हैं. जो 850 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं. तीसरे स्थान पर प्रियंका चोपड़ा करीब 650 करोड़ रुपए की मालकिन हैं. चौथे स्थान पर आलिया भट्ट 550 करोड़ रुपए की मालकिन हैं. पांचवें स्थान पर दीपिका पादुकोण हैं, जो 500 करोड़ रुपए की मालकिन हैं.
Juhi Chawla Movies
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2024/11/13/zP65AOGi2sqi4CrDrCCe.jpeg)
/mayapuri/media/media_files/2024/11/13/3z1S4Uhp4TjFLR9rq0S8.webp)
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)