Advertisment

बाल की खाल निकालेंगे क्या ?

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
बाल की खाल निकालेंगे क्या ?

चैतन्या पादुकोण

बीते ज़माने में बॉलीवुड में बिना बाल वाले विलेन होते थे जो अपने खतरनाक, गंजे सर को शान से दिखाया करते थे जैसे अमरीश पुरी,  शान में कुलभूषण खरबंदा, कर्मा में अनुपम खेर सहित कई और ऐसे विलेन रहे हैं.  बिना बालों वाले सर को खतरनाक और दूसरों को दर्द पहुंचाने वाले इंसान को चित्रित करने के लिए सही माना जाता था. पर अब समय बदल चुका है. अब गंजे हीरो देखे जा रहे हैं जो मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. ये आज का  ट्रेन्ड बन चुका है. हाल में ही तीन हिंदी फिल्में है जो रिलीज को तैयार है जिसमें  हीरो का 'ग्लैम गंजा' लुक है. इनमें से दो फिल्में एक ही सप्ताह के भीतर रिलीज होने वाली है. बहुत ही विनम्र अभिनेता सनी सिंह 'उजड़ा चमन' में जहां गंजे दिखने वाले हैं वहीं आयुष्मान खुराना 'बाला' में एक टकले इंसान का किरदार निभा रहे हैं. बी बाल्ड एंड बी टेंशन फ्री डे पर सनी सिंह कहते हैं कि, 'बाल उड़ जाने पर डिप्रेशन में चले जाने से अच्छा है कि हम इस समय से पहले बालों के उड़ जाने की खुशी मनाएं'.

अक्षय कुमार भी अपनी आने वाली फिल्म हाउसफुल 4 में डबल रोल में दिखेंगे, जिसमें एक किरदार गंजा है जिसका नाम है बाला और उन्होंने अपने फैंस के लिए मैसेज भी लिखा है कि, ' मिलिए 1419 के राजकुमार बाला (शैतान का साला) और 2019 के लंदन रिटर्न हारी से.' हाउसफुल 4 दिवाली वीक पर रिलीज होने वाली है.

बाल की खाल निकालेंगे क्या ? मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
बाल की खाल निकालेंगे क्या ? अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
बाल की खाल निकालेंगे क्या ? आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज  width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

Advertisment
Latest Stories