/mayapuri/media/post_banners/999b93ea0bb1820986c6d6d8d9d70eeb98765c167d6dc78af64d3c0799a927ac.png)
Junior NTR In War 2: यशराज फिल्म्स (YRF) की महत्वाकांक्षी स्पाई यूनिवर्स सीरीज की नवीनतम फिल्म 'पठान' (Pathaan) ने बॉक्स ऑफिस पर काफी हलचल पैदा कर दी है. पठान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक बन गई है. अब स्पाई यूनिवर्स की टाइगर 3 (Tiger 3)रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है. लेकिन इन सबके बीच YRF ने अपने फैन्स को एक बड़ी खुशखबरी दी है. स्पाई यूनिवर्स में एक बार फिर ऋतिक रोशन यानी 'कबीर' की वापसी होने वाली है. प्रोडक्शन हाउस YRF ने WAR सीक्वल WAR 2 की घोषणा की है. जूनियर एनटीआर (Jr NTR) को यश राज बैनर द्वारा War 2 का ऑफर (Junior NTR In Hrithik Roshan War 2) दिया गया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. यह पहली बार होगा जब ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर किसी फिल्म में साथ काम करेंगे.
जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन होंगे आमने-सामने (Junior NTR In Hrithik Roshan War 2)
IT’S OFFICIAL… HRITHIK - JR NTR IN ‘WAR 2’… #YRF pulls off a casting coup… #HrithikRoshan and #JrNTR will share screen space for the first time in #War2… #AyanMukerji directs. #YRFSpyUniverse pic.twitter.com/rGu8Z3Nzs7
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 5, 2023
फ़िल्म समीक्षक तरण आर्दश ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस जानकारी को शेयर करते हुए लिखा कि, "यह आधिकारिक है. रितिक - 'वॉर 2' में जूनियर एनटीआर. #YRF ने एक कास्टिंग तख्तापलट किया. #ऋतिक रोशन और #JrNTR पहली बार #War2 में स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे. #अयान मुखर्जी निर्देशित करते हैं. #YRFSpyUniverse" सामने आई जानकारी के मुताबिक 'ब्रह्मास्त्र' के डायरेक्टर अयान मुखर्जी फिल्म 'वॉर 2' को डायरेक्ट करेंगे. इस बात की जानकारी खुद अयान ने दी है. अयान ने फिल्म का नाम लिए बगैर एक नए बड़े प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है.
स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म होगी 'वॉर 2'
https://www.instagram.com/p/CqmiSzyIaUu/?utm_source=ig_web_copy_link
बता दें कि साल 2019 में रिलीज हुई सलमान खान की 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', ऋतिक रोशन की 'वॉर', 2022 में रिलीज हुई शाहरुख खान की 'पठान' और सलमान खान की 'टाइगर 3' जल्द रिलीज हो रही हैं. ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' के बाद इस स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है. ऐसे में दर्शक इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं.