K-Pop Singer Haesoo Death: के पॉप सिंगर मून बिन की सुसाइड के कुछ ही हफ्तों बाद एक और साउथ कोरियाई सिंगर ने अपनी जान ले ली. दरअसल, के-पॉप सिंगर हासू (Haesoo) ने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया है. वह 29 साल की थीं. कई कोरियाई समाचार आउटलेट्स के अनुसार, वह अपने होटल के कमरे में मृत ( Haesoo Died) पाई गईं.
के-पॉप सिंगर हासू के कमरे से बरामद हुआ सुसाइड नोट
आपको बता दें कि के-पॉप सिंगर हासू ने 12 मई 2023 को अपने कमरे में सुसाइड (Haesoo Dies) कर लिया था. रिपोर्टों के अनुसार, पुलिस द्वारा एक शव बरामद किया गया था. यहीं नहीं पुलिस लगातार इस मामले की असली वजह का पता लगाने में जुटी हुई हैं. वहीं, कोरियन न्यूज आउटलेट कोरियाबू ने बताया कि पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है.
हासू ने 'माई लाइफ मी' से किया था डेब्यू
बता दें हासू एक पॉपुलर के पॉप सिंगर में एक थी उन्होंने 2019 में मिनी-एल्बम 'माई लाइफ मी' से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कई गाने रिलीज किए जिन्हें खूब पसंद किया गया. वह कथित तौर पर 20 मई, 2023 को वंजू गन, जिओलाबुक-डो में ग्वांगजुम्योन पीपुल्स डे कार्यक्रम में प्रदर्शन करने वाली थी.अपने न से एक दिन पहले तक हासू सोशल मीडिया पर एक्टिव थी. वह अपने सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस के साथ दैनिक आधार पर बातें किया करती थीं. इस साल की शुरुआत में एस्ट्रो सदस्य मूनबिन भी अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. दुनिया भर के प्रशंसकों ने युवा के-पॉप स्टार की मौत पर शोक जताया है