एक 'कागज़' का टुकड़ा आख़िर कितना मायने रखता है? प्रेमियर होने वाला है Zee5 पर

| 16-12-2020 4:30 AM No Views

सोचिये एक दिन में कितनी बार आपको किसी के सामने ये साबित करना पड़ता है कि आप सांस ले रहे हो? मुश्किल सवाल है न? ऐसे ही मुश्किल से सवाल का जवाब ला रही है पंकज त्रिपाठी अभिनीत, सतीश कौशिक द्वारा निर्देशित और सलमान खान प्रोडक्शन द्वारा निर्मित फिल्म 'कागज़' इसमें एक ऐसे किसान की कहानी है जो सरकारी कागज़ों में मृत घोषित किया जा चुका है और अब उसका सारा संघर्ष ख़ुद को ज़िंदा साबित करने के लिए हो रहा है. ये फिल्म आगामी साल के पहले हफ्ते यानी, 7 जनवरी 2021 को रिलीज़ होगी। ये फिल्म ZEE5  के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पब्लिश होगी।