Advertisment

अमिताभ बच्चन ने कादर खान की सलामती की मांगी दुआ, लिखी इमोशनल पोस्ट

author-image
By Sangya Singh
New Update
अमिताभ बच्चन ने कादर खान की सलामती की मांगी दुआ, लिखी इमोशनल पोस्ट

दिग्गज अभिनेता कादर खान की हालत बेहद नाज़ुक है। उन्हें BiPAP वेंटीलेटर पर रखा गया है। कनाडा में उनका इलाज चल रहा हैं। खबरों के मुताबिक, उनकी हालात को देखते हुए उन्हें रेगुलर वेंटीलेटर पर रखना ठीक नहीं है। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर उनकी सलामती के लिए दुआएं मांगी हैं। बिग बी  और कादर खान ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है।

आपको बता दें, कादर खान 1937 में अफगानिस्तान के काबुल में जन्मे थे। कादर खान की परवरिश बेहद गरीबी के बीच हुई है। कादर खान को मां की कही एक बात दिल को लग गई, जिसने उनकी जिंदगी बना दी। कादर की मां ने कहा था कि अगर परिवार की गरीबी मिटाना चाहते हो तो पढ़ाई पर फोकस करो। इसके बाद कादर खान ने खुद को पढ़ाई लिखाई में झोंक दिया।

कादर खान ने इस्माइल यूसुफ कॉलेज से इंजीनियरिंग की और एमएच सैबू सिद्दिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर हो गए। उन्हें उर्दू शायरी पढ़ने लिखने का भी बहुत शौक था। जब अपने कॉलेज में कादर खान एनुअल फंक्शन में परफॉर्म कर रहे थे, तब दिलीप कुमार उनकी अदाकारी से इतने प्रभावित हुए कि उन्हें अपनी अगली फिल्म में साइन कर लिया। इसके बाद कादर का परिवार मुंबई आ गया और यहां उन्होंने अदाकारी में अपना करियर शुरू किया।

एक्ट‍िंग के अलावा कादर खान ने 250 से ज्यादा फिल्मों में डायलॉग भी लिखे हैं। फिल्म रोटी (1974) के डायलॉग लिखने के लिए राजेश खन्ना और मनमोहन देसाई ने उन्हें 1.21 लाख रुपए की फीस दी थी, जो उस समय बहुत ज्यादा मानी जाती थी। शुरू में कादर खान ने मुद्देपरक फिल्में कीं। इनमें बेनाम, गूंज, अनारी, महाचोर, अदालत, बैराग, खून पसीना, मुक्त‍ि, परवरिश और भोला भाला जैसी फिल्में शामिल हैं।

इसके बाद कादर खान और गोविंदा की जोड़ी को पर्दे पर काफी पसंद किया गया। इनमें दरिया दिल, राजा बाबू, कुली नंबर 1, छोटे सरकार, आंखें, तेरी पायल मेरे गीत, आंटी नंबर 1, हीरो नंबर 1, राजाजी, नसीब, दीवाना मैं दीवाना, दूल्हे राजा, अंखियों से गोली मारे आदि फिल्में कीं। कादर खान कॉमेडी रोल्स के लिए काफी पसंद किए गए।

आखिरी कुछ सालों में कादर अमन के फरिश्ते, लतीफ, हो गया दिमाग का दही, दीवाना मैं दीवाना, देशद्रोही, महबूबा आदि फिल्मों में नजर आए। पिछले कुछ समय से कादर अस्वस्थ चल रहे हैं। जिसके बाद से उन्होंने फिल्मों से पूरी तरह दूरी बना ली है।

#bollywood news #govinda #kader khan son sarfaraz #kader khan on ventilator #kader khan in hospital #kader khan in canada #kader khan health update #Veteran Actor #Amitabh Bachchan #Indian Actor #KADER KHAN #bollywood actor
Advertisment
Latest Stories