Advertisment

अभिनेता कादर खान के मौत की खबर गलत, बेटे सरफराज़ ने बताया अफवाह

author-image
By Sangya Singh
New Update
अभिनेता कादर खान के मौत की खबर गलत, बेटे सरफराज़ ने बताया अफवाह

हिंदी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता और डायलॉग रायटर कादर खान की मौत की खबर से उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ गई। लेकिन उनके फैंस के लिए अब एक अच्छी खबर यह है कि उनके निधन की खबर सिर्फ एक अफवाह थी। उनके बेटे सरफराज़ खान ने खुद निधन की खबर को अफवाह बताया है।

आपको बता दें, कि कादर खान का इलाज कनाडा के एक अस्पताल में चल रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर फर्ज़ी खबरों का दौर भी जारी है। रविवार रात सोशल मीडिया पर अफवाह फैल गई थी कि कादर खान नहीं रहे, जबकि उनके बेटे और फिल्म अभिनेता सरफराज़ खान ने इन खबरों को गलत बताया है।

बता दें, कि 81 वर्षीय अभिनेता को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। बताया जा रहा है कि वह अभी तक रेग्यूलर वेंटिलेटर पर थे और अब उन्हें BiPAP वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है। कादर खान को प्रोग्रेसिव सुपरान्यूक्लियर पाल्सी नामक बीमारी है जिसकी वजह से उन्हें बैलेंस बनाने में, चलने-फिरने में दिक्कत होती है। उन्हें डिमेंसिया (भूलने की बीमारी) भी है।

शुक्रवार को महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर कादर खान के जल्द ठीक होने की कामना की। अमिताभ बच्चन ने कादर खान के साथ 'दो और दो पांच', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'मिस्टर नटवरलाल', 'सुहाग', 'कूली' और 'शहंशाह' जैसी फिल्मों में काम किया है।

बता दें कि कादर खान का जन्म अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था और साल 1973 में राजेश खन्ना अभिनीत 'दाग' से उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 250 से ज्यादा फिल्मों में डायलॉग भी लिखे हैं।

Advertisment
Latest Stories