Advertisment

कैलाश खेर, विशाल मिश्रा ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को समर्पित गीत रिलीज़ किया

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
कैलाश खेर, विशाल मिश्रा ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को समर्पित गीत रिलीज़ किया

कैलाश खेर, विशाल मिश्रा ने बिहार के दिवंगत मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को समर्पित गीत रिलीज़ किया

Advertisment

जन नायक के रूप में लोकप्रिय, बिहार के दिवंगत मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देने के लिए, गायक कैलाश खेर और विशाल मिश्रा ने अपने दो गीत प्रस्तुत किए। ये गीत लोकप्रिय राजनेता की जयंती (24 जनवरी) से पहले ही रिलीज़ किये गये हैं।

“मैं बिहार का हूं और कर्पूरी ठाकुर जी के सम्मान में लिखना मेरे लिए सौभाग्य  है'

कैलाश खेर, विशाल मिश्रा ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को समर्पित गीत रिलीज़ कियाइस बीच, कर्पूरी ठाकुर की पोती नमिता कुमारी ने अपने प्रसिद्ध दादा को समर्पित दो गीतों को उनके जन्मदिन पर रिलीज़ किया। उन्होंने कहा कि “आज भी सबको जन नायक की बहुत याद आती है। ये गाने उनको समर्पित हैं। ‘जन नायक’ गीत उनका एक संक्षिप्त परिचय है और ‘ज़िंदाबाद’ संक्षेप में बताता है कि वह कैसे जन नायक बने।

कैलाश खेर, विशाल मिश्रा ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को समर्पित गीत रिलीज़ किया‘जन नायक’ को विशाल मिश्रा ने गाया है और गीतकार कौशल किशोर ने लिखा है। कौशल किशोर ने बताया कि “मैं भी बिहार का हूं और कर्पूरी ठाकुर जी के सम्मान में लिखने का अवसर मिलना मेरे लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं है। मुझे यकीन है कि आज का युवा उनकी जीवन यात्रा से प्रेरित होगा और निश्चित रूप से राष्ट्र के संचालन में उनकी विचारधाराओं को शामिल करेगा। दोनों ट्रैक बिहार की ही पंकजा ठाकुर द्वारा निर्देशित किये गये हैं। पंकजा कहती हैं कि ' आज की पीढ़ी के लिए हमारा लक्ष्य है कि वह कर्पूरी जी के महान कार्यों के बारे में जागरूक बने और उनसे प्रेरणा ले पाये।'

जिंदाबाद’ गीत डॉ. सागर ने लिखा है और विपिन ने उसे संगीतबद्ध किया गया है

कैलाश खेर, विशाल मिश्रा ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को समर्पित गीत रिलीज़ किया

Advertisment
Latest Stories