/mayapuri/media/post_banners/01a6c432080fb41ce4eceaf5f938e3608fcd283a1b48b4a6a0ae2a343e04ab09.jpg)
दुनियाभर में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले मशहूर गायक कैलाश खेर ने हाल ही में भोजपुरी फिल्म ‘भारत माता की जय‘ के षीर्ष गीत को अपनी आवाज में मुंबई के वर्सोवा इलाके में स्थित कैलाश खेर के स्टूडियो में टाइटल सॉन्ग की रिकॉर्ड कराया. कैलाश खेर द्वारा गाए गए इस गीत के गीतकार विनय बिहारी और संगीतकार मधुकर आनंद हैं. संगीतकार मधुकर आनंद ने इस गाने को बेहद ही खास अंदाज में बनाया गया है. फिल्म के निर्माता का दावा है कि इस गाने को बेहद ही भव्य पैमाने पर फिल्माया जाएगा. इस फिल्म की पूरी शूटिंग गोरखपुरी और मुंबई में विभिन्न लोकेशन पर की गयी,सिर्फ इस गाने का फिल्मांकन बाकी है. इस फिल्म में भोजपुरिया बाहुबली प्रिंस सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में है.
/mayapuri/media/post_attachments/1c21b39b511e42cb04f720a145f770309534daa0251d4cb1819abacf43313565.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d910798321446cbbab1c3df4a7796b1c2bbdfd348b77ed20d35d7963663d730d.jpg)
अपनी आवाज में गाना रिकॉर्ड करने के बाद कैलाश खेर ने कहा-"फिल्म ‘भारत माता की जय’ का नाम लेते ही मेरे रोम-रोम पुलकित हो रहे है. यह फिल्म भोजपुरी फिल्म होते हुए भी पूरी दुनिया में धूम मचाएगी,इसमें मुझे कोई शंका नहीं है. मुझे यकीन है कि यह फिल्म दर्शको के दिलो पर राज करेगी. मैं दर्शको से यही निवेदन करता हूँ कि आप सभी इस फिल्म को देखे और अपना प्यार दे. मैं फिल्म के निर्देशक सुजीत सिंह, निर्माता सतीश पोद्दार और धर्म मिश्रा के साथ ही मुख अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत और गीतकार विनय बिहारी को मैं अपना प्यार व शुभकामनाएं देता हूँ."
/mayapuri/media/post_attachments/052865ed45e8a4b66c32fa1891bf972f3bf832f7b2ce8689ba8d4aab7a364fdc.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a945a6c4d8e9943035f3b9b017916055406d3d84b6a785dac7fa1152918b195c.jpg)
ज्ञातब्य है कि 'भारत माता की जय' एक शानदार देशभक्ति वाली फिल्म है ,जो कि एक्शन,इमोशन व देश प्रेम से ओत प्रोत है. मुंबई में फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन तेजी से चल रहा है. सुजीत कुमार सिंह निर्देषित व सतीश पोद्दार और धर्म मिश्रा निर्मित इस फिल्म के लेखक एस के चैहान, संगीतकार मधुकर आनंद, एक्शन प्रदीप खड्का, सह निर्देशक कुंदन सिंह,एडीटर दीपक जोल और कैमरामैन प्रमोद पांडेय है. फिल्म में प्रिंस सिंह राजपूत, पायस पंडित, सुशील सिंह,उमेश सिंह,अमित शुक्ला,बृजेश त्रिपाठी, संजय वर्मा, रामजन साह, अनूप अरोड़ा ,सी पी भट्ट ,संजू सोलंकी और बालेश्वर सिंह मुख्य भूमिका में हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)