New Update
/mayapuri/media/post_banners/3d0012d3e14080380448a76f1f3ddbc0912334dc18dddc7c59e897bae3b0059f.jpg)
कैलाश खेर ने हाल ही में फिल्म ‘श्याम सुंदर श्रीनाथजी - द गॉड कृष्णा’के लिये पारंपरिक हिन्दू संगीत से सुसज्जित राग पीलू पर आधारित होली का एक गीत ए होली खेलन रिकार्ड किया। फिल्म के निर्देशक राजीव श्रीवास्तव है तथा प्रोड्यूसर जनक संघवी व ध्रुव सघंवी हैं। गीत समीर तथा संगीत डीजे शेजवुड का है। फिल्म में ऐसा भक्ति भाव है जो श्रीजी की लीला के चमत्कारी दृश्यों से औतप्रौत दिखाई देने वाला है।
Latest Stories