Kailash Kher: 20 साल की उम्र में Kailash Kher ने की थी सुसाइड करने की कोशिश

author-image
By Asna Zaidi
New Update
kailash kher

Kailash Kher: सिंगर कैलाश खेर की आवाज की आज पूरी दुनिया दीवानी है. सालों तक उन्होंने लोगों को 'सइयां', 'बम लहरी' जैसे गाने दिए हैं जो आज भी गुनगुनाए जाते हैं.वहीं कैलाश खेर (Kailash Kher) को काम पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. इतना ही नहीं एक समय ऐसा आया जब कैलाश खेर ने आत्महत्या करने की भी कोशिश की. एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में, कैलाश खेर ने अपनी लाइफ के उतार-चढ़ाव, गायन के अवसरों और अपने अब तक के कार्य अनुभव के बारे में बात की.

मेरा बिजनेस अचानक हुआ बंद- कैलाश खेर

आपको बता दें कि कैलाश खेर ने अपनी लाइफ से जुड़े संघर्षों पर बात करते हुए बताया कि “मैंने जीवित रहने के लिए कई नौकरियां कीं, मैं जो भी काम कर सकता था, कर रहा था. जब मैं 20-21 साल का था तब मैंने दिल्ली एक्सपोर्ट में काम करना शुरू किया. मैं जर्मनी में हैंडीक्राफ्ट्स भेजता था. लेकिन, दुर्भाग्य से वह कारोबार अचानक चौपट हो गया. बिजनेस में अनेक कठिनाइयों का सामना करने के बाद मैं 'पंडित' बनने के लिए ऋषिकेश चला गया. लेकिन मुझे एहसास हुआ कि मैं वहां फिट नहीं बैठती थी, क्योंकि वहां मेरे सहयोगी मुझसे छोटे थे और मेरे विचार कभी उनके विचारों से मेल नहीं खाते थे. मैं निराश था क्योंकि मैं हर चीज में असफल हो रहा था इसलिए एक दिन मैंने गंगा नदी में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की”.

कैलाश खेर ने नदी में लगाई छलांग

कैलाश खेर ने अपनी बात को जारी रखते हुए बताया कि “जब मैं कूदा तो घाट पर एक व्यक्ति ने तुरंत गंगा में छलांग लगा दी और मुझे बचा लिया.उन्होंने मेरे से पूछा, 'जब तुम्हें तैरना नहीं आता तो तुम क्यों कूदे?' मैंने जवाब दिया, 'मरने के लिए'. उसके बाद उस व्यक्ति ने मेरे सिर पर वार किया, उसके बाद मुझे जीवन का अर्थ, जीवन का मूल्य समझ में आया".

कैलाश खेर ने गाए ये सुपरहिट गाने 

आपकी जानकारी के लिए आगे बता दें कि कैलाश खेर ने 20 साल के करियर में 'तेरी दीवानी', 'सइयां', 'चांद सफरीश', 'यूही चला चल राही', 'या रब्बा' और 'अर्जियां' जैसे कई सुपरहिट गाने गाए हैं

Latest Stories