/mayapuri/media/post_banners/5ba705133f697535582edc1c2f5d6966d2328a2b804b190accd96d7f986aa341.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल अकसर अपनी हॉट तस्वीरों अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती है। उनके लुक को लोग बेहद पसंद भी करते है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो जाती है। हाल ही में काजल ने अपना एक फोटोशूट करवाया है। जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
/mayapuri/media/post_attachments/42c61787a2a0ea1f769269840c4df00d5c0b9662e23fd5b0a0b91f635769b708.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/89e513417dce948b1c17a9fc02daba060321d2cbcf59605bc6652d10624327ae.jpg)
इन लेटेस्ट तस्वीरों में काजल सिल्क ग्रीन कलर फ्रंट कट ड्रेस पहने नजर आ रही है। जिसमें वह बेहद सेक्सी लग रही है। तस्वीरों में उनका बोल्ड और हॉट अंदाज साफ नजर रहा है। इसके अलावा उन्होंने अपनी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें काजल साड़ी पहने हुए बेहद खूबसूरत लग रही है। तस्वीरें में उनका ग्लैमरस अंदाज साफ नजर आ रहा है। काजल की यह तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। काजल सोशल मीडिया पर काफई एक्टिव रहती है और आए दिन अपनी सेक्सी लुक की तस्वीरें फेंस के साथ शेयर करती रहती है। जिन्हें फैंस काफी पसंद करते है। लोगों को काजल का गेलैमरस अंदाज बेहद पसंद है।
/mayapuri/media/post_attachments/b90ec63146c2f112c55c159bd42ed540b62eb1ec1ffa6cb1e9dfe86c781542ad.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/9dffb3dfccf5a60d9b5fe7da60ce10931236bdcbfe202c3ddc51da8abc8de036.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करे तो काजल बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री में भी एक्टिव है। काजल जल्द ही साउथ की दो फिल्मों में नजर आएगी। बॉलीवुड की बात करे तो काजल जल्द फिल्म 'सीता' में भी नजर आएंगी। फिल्म सीता का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। इसमें वो निगेटिव किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में सोनू सूद भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 24 मई को रिलीज होगी।
/mayapuri/media/post_attachments/9676e0feee40dd642c402c1f568740a492cebee844c6d1a0f3b0d6ebb118e36d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/61cdaacaf9a3062ba2c92fa418390997e7ad95f039ffb1bb24c213b2d4ad1701.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)