/mayapuri/media/post_banners/c10a89ecb4c9ea7c502453fc3a62e95bcc80aa2bb2e692a5ef86ec895075f7a8.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल अकसर अपनी हॉट तस्वीरों अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती है। उनके लुक को लोग बेहद पसंद भी करते है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो जाती है। हाल ही में काजल ने अपना एक फोटोशूट करवाया है। जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
/mayapuri/media/post_attachments/f915c48d55622e14f6be17c7029a7918f883f1da6b611a1c4cbdd0c40e3149b2.jpg)
तस्वीरों में काजल ब्लैक कलर की ड्रेस पहने बेहद बोल्ड लुक में नजर आ रही है काजल ने अपने लुक को डार्क मेकअप, न्यूड लिपस्टिक और खुले बाल से कमप्लीट किया है। काजल बेहद सेक्सी अंदाज में कैमरे के सामने पोज भी दे रही हैं। इन तस्वीरों के साथ काजल ने कैप्शन में लिखा-'Don't turn your back on me baby।' काजल की यह तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं
/mayapuri/media/post_attachments/7cd5f88581f29cfaf9e152f46a9dc63a0af9e44c43c917f638d5854c5241d265.jpg)
काजल सोशल मीडिया पर काफई एक्टिव रहती है और आए दिन अपनी सेक्सी लुक की तस्वीरें फेंस के साथ शेयर करती रहती है। जिन्हें फैंस काफी पसंद करते है। लोगों को काजल का गेलैमरस अंदाज बेहद पसंद है। वर्कफ्रंट की बात करे तो काजल बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री में भी एक्टिव है। काजल जल्द ही साउथ की दो फिल्मों में नजर आएगी। बॉलीवुड की बात करे तो काजल जल्द फिल्म 'सीता' में भी नजर आएंगी। फिल्म सीता का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। इसमें वो निगेटिव किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में सोनू सूद भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 24 मई को रिलीज होगी।
/mayapuri/media/post_attachments/883fa089f40849c802c6578477003eaa548a140080f7f22461d65b7aad51ab0a.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)