/mayapuri/media/post_banners/6f142c03e14ee1fbf830bbb2b4986497efbc46f45c83739e6cce50b1c07441ea.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल इन दिनों अपने बोल्ड और हॉट फोटोशूट को लेकर काफी सुर्खियों में है। हाल ही में अब एक बार फिर काजल ने मुंबई के मैरीन ड्राइव पर फोटोशूट करवाया है।स फोटोशूट की तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है।
/mayapuri/media/post_attachments/6d56886011f217a3809a09cef0607afa4cc7a4dcb12a7bed03646e68ae786114.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8c7ac5d0e2d32785bb7f1fb06063e4c6c89a57b383f2ef010349e9eca452f2f1.jpg)
इस फोटोशूट की तस्वीरों में काजल पिंक कलर का ऑफ शॉलडर गाउन पहने नजर आ रही है। जिसमें वह बेहद हॉट लग रही है। ड्रेस के साथ उन्होंने न्यूड मेकअप किया हुआ है। जो उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना रहा है। तस्वीरों में काजल बेहद खूबसूरत लग रही है। फैंस को काजल की यह तस्वीरें बेहद पसंद आ रही है। इसके अलावा काजल ने कुछ और तस्वीरें भी शेयर की है। जिसमें वह अपनी बहन निशा अग्रवाल और भतीजे के साथ पूल में मस्ती करती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में काजल बिकिनी पहने पानी में मस्ती करती नजर रही है। इन तस्वीरों को भी फैंस काफी पसंद कर रहे है। काजल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं
/mayapuri/media/post_attachments/36763e7a1cbcbf9ab3fad0812e946ad4362c332322adbfafd2ad22dabb25025f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/24b80481d15d640b6477dbd135ecc58389713cdeb2f6ed5f234027858df66fd7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/7d900e32f56bf75bce1c78ac81904bf08f51dde08447c09d0dbadb2e3d1d0a0e.jpg)
बता दें की काजल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। काजल के फैन्स को उनका स्टाइलिश अंदाज बहुत पसंद आता है उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो जाती है।वर्कफ्रंट की बात करें तो काजल बॉलीवुड के अलावा टॉलीवुड में भी अच्छी खासी पहचान बना चुकी हैं। काजल जल्द ही साउथ की दो फिल्मों में नजर आएगी। बॉलीवुड की बात करे तो काजल जल्द फिल्म 'सीता' में भी नजर आएंगी। फिल्म सीता का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। इसमें वो निगेटिव किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में सोनू सूद भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 24 मई को रिलीज होगी।
/mayapuri/media/post_attachments/2131ebcccb8961cf668a883ae49bbcd41d6838b5037da47695f1acf035433b92.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ff8a0f54346a5d5bf80219c1157526b59931e011c00a0516e17446bb003a66b1.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/2b531ac5b17cecbaf1989afea16968688456ee93a2378ca296ba944584ab8498.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f38ec2073b0ed2bf0c8c112a1eb76c2d5e8f0b91f14c67741ca5bd65a73ab2e0.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)