/mayapuri/media/post_banners/0280aad526c7010c5d484e408351b598a0f69066506422a3f60b6365741d2f6f.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इंडस्ट्री की सबसे भूबसूरत एक्ट्रेसस में से एक है। काजोल ने फिल्मी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है काजोल ने भी अपने करियर में बहुत सी सुपरहिट फिल्में की है। और अपनी एक्टिंग की कला से लोगों के दिल में जगह बनाई है। फिल्मों में अपनी अदाकीरी ही नहीं बल्की अपने ग्लैमरस लुक की वजह से भी काजोल अपने फैंस का दिल जीत लेती है काजोल आज भी उतनी ही हॉट लगती है जितना वह 90 के दशक में दिखा करती हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/3aa87dc70b5f006db4c8376438bc1f84e6184ddb74103d4ba7db9f732f4871c9.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ef6355fc6a0042ab92df7cbedafea90b9cc52dfee8d1de820b46def9887ac398.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/7d931e7d4a7bbf2976dcc6e0e8b090b31914e9b383ea4bb0e93b26afd6601eea.jpg)
यूट्यूब पर काजोल की ढेरों फोटोशूट और वीडियो मौजूद हैं। काजोल की यूट्यूब पर बहुत सी वीडियो अपलोड है। उन्हीं में से कुछ वीडियो आपको दिखाने जा रहें है। इन वीडियो में वह काफी खूबसूरत दिख रही है। उनकी इसी अंदाज की वजह से इस वीडियो को हजारों दर्शकों के द्वारा देखा जा चुका है। उनका स्टाइल और कॉन्फिडेंट फैंस को बेहद पंसद है।
/mayapuri/media/post_attachments/d0617a068a9b75c13315d1f4942c238247e220d374102a658c8cfbd9baac5d30.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/4aa8f96d2aac5d2ff5c2bcbe3e45c0071c399b25c25e68279fb1b6d48d3f8e3d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/7f2f464dadd45b74006cc2e15b4abca9b33cd6b479b4fc7bfecb7e1b0b66cd23.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/bb0ded2e61e73e15464c4cbdd6fa8e21adb622e14f2d6dc82b6c0be77d8bedd5.jpg)
काजोल इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है और आए दिन अपने सेक्सी लुक की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है। काजोल के इंस्टा पर करीब 8 मिलीयन फॉलोवरस है। जो उन्हे काफी पसंद करते है। इसके अलावा काजोल जल्द ही अपने पति अजय देवगन की फिल्म तानाजी में नजर आएंगी। फिल्म फिल्म को अजय अपने ही प्रोडक्शन के बैनर तले बना रहे हैं। यह फिल्म अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज हो सकती है। अजय के इस ड्रीम प्रोजेक्ट का बजट 150 करोड़ के आस-पास है। फिल्म में बहुत सारा काम वी एफ एक्स का भी होगा, जिसके लिए अजय देवगन ने खुद की टीम भी बनाई है, जो अभी से फिल्म के वी एफ एक्स की रूप-रेखा बना रही है। फिल्म ‘तानाजी’ की कहानी मराठा योद्धा तानाजी मालसुरे पर अधारित है। तानाजी छत्रपति शिवाजी के बेहद करीबी मित्र और निष्ठावान सरदार थे। उन्होंने शिवाजी महाराज के साथ कई युद्ध लड़े थे।
/mayapuri/media/post_attachments/30ca4b9dd3edac3fca9e11518027a28f6c067aadb77dba0b1143aa2d8be2bd51.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/bfd051f72548269814c15e605a12aa2cfa290c1f8120664c0959790354e6f168.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)