/mayapuri/media/post_banners/af57ad0d3dc0efe50c8521934b9fe238fda8dd581609b2aeae7d50b706614960.jpg)
काजोल (Kajol) और आमिर खान (Aamir Khan) की ब्लॉकबास्टर रोमेंटिक थ्रिलर ड्रामा फिल्म को आज 17 साल पूरे हो गए है. ‘फना’ (Fanaa) को 26 मई 2006 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. इस फिल्म का कुल बजट लगभग 30 करोड़ था, लेकिन इस फिल्म ने बाक्स आफिस पर लगभग 100 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया.
/mayapuri/media/post_attachments/675f1fa4cc076a62cdd466ef9343435a25420b900c7fcea3341b9fbecb66545d.jpg)
डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) की इस फिल्म में आमिर खान और काजोल के अलावा ऋषि कपूर (Rishi Kapoor), किरन खैर (Kirron Kher), तब्बू (Tabu), शरद सक्सेना (Sharat Saxena) और चाइल्ड एक्टर अली हाजी (Ali Haji) भी मुख्य भूमिका में नज़र आए थे. आमिर खान और काजोल की साथ में यह दूसरी फिल्म थी. इससे पहले वह साल 1997 में फिल्म ‘इश्क’ (Ishq) में नज़र आए थे. इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन (Ajay Devgan) और जूही चावला (Juhi Chawla) भी लीड रोल में थे.
/mayapuri/media/post_attachments/0629fa22ace161652e156fcd1e72f3f5b275647cfa21eea76e53985869c5f660.jpg)
काजोल ने फिल्म फना के 17 साल पूरें होने पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया. इस वीडियों को शेयर करते हुए कजोल ने कैप्शन में फिल्म के टाइटल सॉंग को लेकर उस दिन को याद किया. उस सॉंग की शूटिंग के दौरान माइनस 27 डिग्री की ठंड के बारे में बताया. काजोल ने अपने नो में लिखा कि शूटिंग के पहले दिन पोलैंड का तापमान माइनस 27 डिग्री था. और मैं पतली सी सिफाई की सफेद सलवार कमीज पहने एक जमी हुई झील पर थी. जिसमें एक तरफ विंड चल फैक्टर था. दूसरी तरफ आमिर खान ने खुद के लिए लोकल बाजार से एक अच्छी खासी मोटी जैकेट खरीदी थी. उनके चेहरे पर वो नैचुलर दर्द नही था जो मैंरे चेहरे पर था. इन सबके बाद पूरी मेहनत का ये फल मिला कि जब हम मुंबई आए तो इस गानें को दोबार शूट किया गया. सभी दुनिया भर की उन महिलाओं और अभिनेत्रियों को सलाम करते हैं जो अच्छा दिखने के लिए ऐसा करती हैं और इससे भी बुरा! #17YearsOfFanaa." एक नज़र देख लो:
साल 2006 में आई फिल्म ‘फना’ एक रोमेंटिक थ्रिलर ड्रामा थी. इसमें काजोल ने एक नेत्रहीन कश्मीरी लड़की की भूमिका निभाई और आमिर खान एक छुपी हुई पहचान के साथ एक टूरिस्ट गाइड की भूमिका में नज़र आए. इस फिल्म की कहानी ज़ूनी और रिहान की प्रेम कहानी से शुरु होकर एक ऐसे मोड़ पर आती हैं. जहां अंत में अपने देश को बचाने के लिए जूनी आपने ही पति रिहान यानि आमिर खान को गोली मार देती है. इस फिल्म में ऋषि कपूर और किरन खेर ने काजोल के माता-पिता की भूमिका निभाई हैं. साथ ही तब्बू को एक जाबाज़ एंटी टेरेरिस्ट स्पेशल फोर्स की ऑफिसर मालीनी त्यागी की भूमिका में दिखी.
/mayapuri/media/post_attachments/2d11acddd44aaccf81c878aa02167b1b678c068fd7f68a8d26ff55a34e2932ba.jpg)
इस के साथ काजोल और आमिर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो काजोल को आखिरी बार फिल्म ‘सलाम वैंकी’ (Salaam Venky) में देखा गया था. इस फिल्म में आमिर खान एक कैमियों रोल में नज़र आए थे. इसी के साथ आमिर खान ने इससे पहले करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) में नज़र आ चुके हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/fb6b441de1b5eb7d3ec61ece03103a0bea26d31325736159cf966d554ea0ae6c.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)