/mayapuri/media/post_banners/f73eefa48f48860ab2d30cfa44521a16307722493d554c1467759dbe7eb643d6.png)
Kajol-Shah Rukh Khan: काजोल (Kajol) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जोड़ी बॉलीवुड की पसंदीदा ऑनस्क्रीन जोड़ियों में से एक है.दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया और हर फिल्म में उनकी केमिस्ट्री ने फैन्स का दिल जीत लिया.वहीं ज्यादातर लोगों का मानना ​​है कि 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (Dilwale Dulhania Le Jayenge) और 'कभी खुशी कभी गम' (Kabhi Khushi Kabhi Gham) जैसी फिल्मों में उनकी जोड़ी और केमिस्ट्री किसी और के साथ दोबारा नहीं बन सकती.इस बीच काजोल ने शाहरुख खान के साथ अपनी दोस्ती को लेकर खुलासा किया हैं.
काजोल ने शाहरुख खान के लिए कही ये बात (Kajol On Shah Rukh Khan)
/mayapuri/media/post_attachments/d7058b3e2595babeb83f8907d53b745b3f30cb6e98158284502b703afdd61f1e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/99fe717688105931013866b7fe9ca3f39366f482c6ab5183ad628465379a036f.jpg)
आपको बता दें काजोल ने एक इंटरव्यू में शाहरुख खान संग अपनी दोस्ती को लेकर बयान दिया हैं. वहीं हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान काजोल ने अपने बारे में सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च किए जाने वाले कुछ सवालों के जवाब दिए थे. इस बारे मेे बात करते हुए काजोल ने शाहरुख से जुड़े इस सवाल का जवाब देते हुए तुरंत कहा कि चाहे कुछ भी हो वह उनके साथ रहेंगे.उन्होंने कहा कि वह इस बात को अच्छी तरह से जानती हैं कि अगर वह सुबह 3 बजे शाहरुख को फोन करेंगी तो वह उनका फोन उठाएंगे और इसके विपरीत भी.हालांकि, उनकी दोस्ती ऐसी नहीं है जिसमें वे रोज़ एक-दूसरे को 'गुड मॉर्निंग' मैसेज करते हों या फूल या तस्वीर भेजते हों.वहीं काजोल ने मजाक में बोलते हुए कहा कि अगर उन्होंने कभी ऐसा करने की कोशिश की तो शाहरुख उन पर एक अच्छे कांटे से वार कर देंगे.
इन फिल्मों में दिखाई देंगे शाहरुख खान
/mayapuri/media/post_attachments/798be73e4ee7b72866b2cdf12e8bd962e4ffc8b234a3e99bc9488f7f261bda3f.jpg)
बता दें यह ऑन-स्क्रीन जोड़ी आखिरी बार रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' में एक साथ नजर आई थी.काजोल ने हाल ही में 'द ट्रायल' से ओटीटी डेब्यू किया और उन्हें उनकी परफॉर्मेंस के लिए खूब प्यार मिला.सुपर्ण वर्मा निर्देशित इस शो में अभिनेत्री पहले कभी न देखे गए अवतार में थी.अब फैंस दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं. वहीं बात अगर शाहरुख के वर्कफ्रंट की करें तो वह फिल्म जवान में पूरे एक्शन अवतार में दिखाई देने वाले हैं. यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को रिलीज होने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म के अलावा शाहरुख के डंकी भी हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)