Advertisment

इस दिन रिलीज होगी काजोल स्टारर फिल्म 'एला'

author-image
By Sangya Singh
New Update
इस दिन रिलीज होगी काजोल स्टारर फिल्म 'एला'

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल लंबे समय बाद दोबारा बड़े परदे पर नज़र आने वाली हैं । काजोल अपने पति अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस में बन रही फिल्म में नजर आएंगी। फिलहाल इस फिल्म का नाम 'एला' रखा गया है। फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है। ये फिल्म 14 सितंबर 2018 को रिलीज होगी।

Advertisment

इस फिल्म को प्रदीप सरकार निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म में काजोल लीड रोल में नजर आएंगी। ये फिल्म एक गुजराती नाटक बेटा कागदो पर आधारित होगी और इसमें काजोल सिंगल मां की भूमिका निभाते नज़र आएंगी। फिल्म में रिद्धि सेन काजोल के बेटे की भूमिका निभाएंगे।

फिल्म की कहानी के एक ऐसी लड़की की होगी जिसका बचपन से सिंगर बनने का सपना था, लेकिन उसकी कम उम्र में शादी हो जाती है और सपना अधूरा जाता है। लड़की की शादी कुछ ही समय बाद टूट जाती है और वो अपने बेटे को अकेले पालती है। इसी दौर में वो अपने पैशन सिंगिंग की तरह भी रुझान जगाती है।

Advertisment
Latest Stories