बॉलीवुड में बायोपिक का चलन है हाल ही में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक की ख़बरें सामने आ रही है. पहले इस किरदार के लिए कंगना रनोट का नाम सामने आया है। इस बायोपिक का नाम तमिल में 'तलाइवी' और हिंदी में 'जया' होगा। इस फिल्म को एएल विजय बनाएंगे। फिर खबर आई की विद्या बालन जयललिता का किरदार निभाएंगी।
लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर केतीरेड्डी जगदीस्वरा रेड्डी भी पूर्व मुख्यमंत्री पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसका नाम 'शशिललिता' होगा। बताया जा रहा है इस फिल्म में जयललिता के रोल में वह काजोल को लेना चाहते हैं जबकि जयललिता की सहायक रहीं शशिकला के किरदार में अमाला पॉल को लेना चाहते हैं। हालांकि इस बारे में काजोल या अमाला की तरफ से कोई कन्फर्मेशन नहीं आई है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 2 पार्ट में बनेगी।
बता दें कि इस समय पूर्व मुख्यमंत्री की 6 बायोपिक बनाए जाने की घोषणा की जा चुकी है। डायरेक्टर प्रियदर्शिन 'आयरन लेडी' के नाम से बायॉपिक बना रही हैं जिसमें जयललिता का रोल नित्या मेनन निभाएंगी। इसके अलावा राम गोपाल वर्मा और भारतीराजा ने भी जय ललिता के ऊपर बायॉपिक बनाने की घोषणा की है।