/mayapuri/media/post_banners/a7383c5f7badd2c606179cf45922c93ad574efe316ff50ada923da572c12af1f.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' के प्रमोशन में बिजी हैं फिल्म में काजोल मां की भूमिका में नजर आएंगी। एक्टर रिद्धि सेन फिल्म में उनके बेटे का रोल निभाएंगे। उनकी यह फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है।
हाल ही में हुए डीएनए के एक इंटरव्यू के दौरान जब काजोल से पूछा गया कि क्या वह युवा पुरुष कलाकारों के साथ काम करना चाहती हैं। तो इस सवाल का जवाब देते हुए काजोल ने कहा कि युवा कलाकारों के साथ काम करने पर कोई दिक्कत नहीं है, हालांकि, स्क्रिप्ट बहुत अच्छी होनी चाहिए।
फिर उनसे पूछा गया की वह किस युवा एक्टर के साथ काम करना पसंद करेंगी। तो काजोल ने वरुण धवन का नाम लिया। काजोल ने कहा की वरुण (धवन) होना चाहिए। वह बहुत प्यारे हैं और उसके साथ काम करना बहुत मजेदार है।
बता दें की काजोल ने रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' से फिल्मों में अपना कमबैक किया था इस फिल्म में शाहरुख खान, वरुण धवन और कृति सेनन भी थे।