Advertisment

फिल्म ‘गली ब्वॉय’ में रैप करेंगी कल्कि कोचलिन

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
फिल्म ‘गली ब्वॉय’ में रैप करेंगी कल्कि कोचलिन

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट पहली बार जोया अख्तर की फिल्म ‘गली ब्वॉय’ में साथ काम कर रहे है. कुछ दिनों पहले ही रणवीर ने कईं तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर फैंस के लिए शेयर की थी, जिसमे आलिया और रणवीर साथ नजर आ रहे थे. अब जो हाल ही में खबर आ रही है, उसके मुताबिक कल्कि कोचलिन भी फिल्म का हिस्सा बन गई है. वह इस फिल्म में एक रैपर की भूमिका निभाएंगी.

फिल्म की शूटिंग मुंबई के धारावी के स्लम एरिया में होगी

बता दें की इससे पहले कल्कि ज़ोया की फिल्म ‘ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा’ में भी नजर आ चुकी है अब पहली बार वह पर्दे पर रैपर के किरदार में नजर आएँगी फिल्म की शूटिंग मुंबई के धारावी के स्लम एरिया के साथ कईं लोकेशंस में भी की जाएगी कल्कि और रणवीर की ज़ोया के साथ यह दूसरी फिल्म है. रणवीर ‘दिल धड़कने दो’ में ज़ोया के साथ पहले भी काम कर चुके है.

Advertisment
Latest Stories