12th Fail Review: विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) की एकेडमिक ड्रामा फिल्म 12वीं फेल (12th Fail) आज 27 अक्टूबर 2023 को रिलीज हो चुकी हैं. वहीं विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और मेधा शंकर की फिल्म 12वीं फेल को काफी बेहतरीन रिव्यू (12th Fail Review) भी मिल रहे हैं. इस बीच 12वीं फेल स्टारर 12वीं फेल को देखकर एक्टर और फिल्म निर्माता कमल हासन (Kamal Haasan) ने फिल्म को लेकर काफी शानदार प्रतिक्रिया दी हैं.
कमल हासन ने फिल्म 12वीं फेल को लेकर कही ये बात (Kamal Haasan reviews 12th Fail)
अनुभवी एक्टर कमल हासन ने विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित 12वीं फेल को देखकर फिल्म की काफी तारीफें की. उन्होंने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि मैंने फिल्म देखी, और जिन लोगों ने फिल्म देखी, उनमें से मैंने जो भी बात की, उनके पास कहने के लिए केवल एक ही बात थी. हमें एक अच्छी फिल्म देखे हुए काफी समय हो गया है.इस तरह की फिल्म और मैं उस प्रस्ताव का समर्थन करता हूं.विनोद चोपड़ा, ऐसी फिल्म बनाने के लिए धन्यवाद. यह मेरे जैसे फिल्म निर्माताओं में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने और वही करने की आशा वापस लाता है जो आपको सबसे ज्यादा पसंद है''.
सच्ची कहानी पर आधारित हैं फिल्म '12वीं फेल'
12वीं फेल एक वास्तविक कहानी पर आधारित, यूपीएससी प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले लाखों छात्रों के संघर्ष पर आधारित है. लेकिन साथ ही, यह उस एक परीक्षा से भी आगे निकल जाता है और लोगों को असफलताओं से हार न मानने और लड़ते रहने के लिए प्रेरित करता है. विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12वीं फेल 27 अक्टूबर 2023 को दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज हो चुकी है.