/mayapuri/media/post_banners/f7291b273179389173db2cde69875a76f9ccd0ea01a4155177ab0cc4f7f3fe43.png)
36 Years Of Kamal Haasan Film Pushpak Vimana:साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर कमल हासन ने कई शानदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है। कमल हासन की 27 नवंबर 1987 को रिलीज हुई फिल्म 'पुष्पक विमान' ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी. वहीं 27 नवंबर 2023 को फिल्म ने अपने 36 साल पूरे कर लिए हैं.
फिल्म 'पुष्पक विमान' में नहीं था कोई डायलॉग
/mayapuri/media/post_attachments/45f0a9bb7e735530d48dc7fd1445769977b0c6c37ec4da38bdc4c47828cb731b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e1faecc15d4b41e51436616394213a0a7c571f9fe8fa677b15897cca61d7cbd2.jpg)
आपको बता दें कि 'पुष्पक विमान' एक ऐसी फिल्म जिसमें कोई डायलॉग नहीं थे, अगर थे तो सिर्फ एक्सप्रेशन. बता दें, 'पुष्पक विमान' में कमल हासन के साथ-साथ अमला अक्किनेनी, टीनू आनंद, प्रताप पोथन और फरीदा जलाल मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आए थे. कॉमर्शियल हिट रही 'पुष्पक विमान' ने राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता. सिंगेतम श्रीनिवास राव के साथ कमल की यह पहली फिल्म थी.
एक कल्ट फिल्म मानी जाती है 'पुष्पक'
/mayapuri/media/post_attachments/9143d10923e4885bcbabefae98afcba4e338a32fd36623154cf3edd7fb421dfb.jpg)
'पुष्पक विमान' एक मूक ब्लैक कॉमेडी फिल्म है जो एक बेरोजगार स्नातक से संबंधित है जिसका सामना एक बेहोश शराबी अमीर आदमी से होता है और वह उसकी जीवनशैली पर कब्ज़ा कर लेता है. लेकिन उसे इस बात का एहसास नहीं है कि वह अपने लिए खतरे लेकर आया है
अलग-अलग भाषाओं में रिलीज हुई थी फिल्म
/mayapuri/media/post_attachments/02dcb547179bd68da8c97559d04d55bd359cdff113a81820982b29971f6e33f3.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/699773efae1122193105b41bf83285e2e229cdec99cce3989512c8bcc7cc64c8.png)
यह फ़िल्म 27 नवंबर 1987 को अलग-अलग भाषाई क्षेत्रों के लिए अलग-अलग टाइटल के साथ रिलीज़ हुई थी. इसका ऑरिजनल शीर्षक कर्नाटक में पुष्पक विमान (कन्नड़ भाषा में), आंध्र प्रदेश में पुष्पक विमान (तेलुगु), पुष्पक हिंदी भाषी क्षेत्रों में, तमिल में पेसम पदम और केरल (मलयालम) में पुष्पकविमानम.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)