Kamal Haasan Kiss Rekha: इंटरव्यू में रेखा ने कहा 16 साल की उम्र में, कमल हासन ने जबरन किस किया

author-image
By Pankaj Namdev
Kamal Haasan Kiss Rekha: इंटरव्यू में रेखा ने कहा 16 साल की उम्र में, कमल हासन ने जबरन किस किया
New Update

जब 16 साल की थी रेखा, तब कमल हासन ने जबरन किस (Kamal Haasan Kiss Rekha) किया था

दिग्गज एक्ट्रेस रेखा (Rekha) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस रेखा, कमल हासन पर जबरन किस का (Kamal Haasan Kiss Rekha) आरोप लगाते हुई, नजर आ रही हैं।

जबरन किस किया

साउथ फिल्मों की वेटरन एक्ट्रेस रेखा का हाल ही में एक इंटरव्यू (Interview) काफी वायरल हो रहा है, इस इंटरव्यू में रेखा ने 1986 में आई फिल्म 'पुन्नागै मन्नन' (Punnagai Mannan) का जिक्र करते हुए, कहा की इस फिल्म के एक सीन में कमल हासन ने उन्हें बिना बताए जबरन किस (Kamal Haasan Kiss Rekha) कर लिया था।





डायरेक्टर ने कहा किस में, कुछ भी अश्लील नही था

उन्होंने आगे कहा की कमल हासन और डायरेक्टर बालचंदर (K. Balachander) ने इस किस की योजना पहले प्लान कर ली थी। लेकिन मुझे इस किस के बारे में कुछ भी पता नही था, और ना ही इस किस का जिक्र स्क्रिप्ट में था। रेखा ने आगे बात करते हुए कहा की इस किस (Kamal Haasan Kiss Rekha) के बाद डायरेक्टर बालचंदर ने आकर मुझसे कहा की इसमें कुछ भी अश्लील नही है। हमें बस दोनों किरदारों के बीच इमोशन और प्यार दिखाना है'

16 साल की थी रेखा

बता दें की रेखा इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सिर्फ 16 साल की थीं और 10वीं की परीक्षा देकर आई थीं। उन्हें इस बात का बहुत डर था कि उनके पिता ये सीन देख कर काफी नाराज होंगे। रेखा ने आगे कहा ‌कि इस घटना के कारण वो काफी दिनों परेशान और भयभीत रही थीं।

कमल हासन और बालचंदर ने नही मांगी माफी

रेखा ने इस इंटरव्यू में ये भी कहा की इस घटना के बाद कमल हासन और बालचंदर ने कभी भी उनसे माफी नही मांगी।





फिल्म में कब होता है किस

दरअसल फिल्म में ये किस कमल हासन (Kamal Haasan) तब करते है, जहां कमल हासन और रेखा के किरदार आत्महत्या करने जाते हैं। आत्महत्या (Suicide) करने के सीन के पहले कमल हासन रेखा को जबरन किस (Kamal Haasan Kiss Rekha) कर लेते हैं। नीचे लिंक में आप देख सकते हैं।

और पढ़े: 2019 में इन 10 वेब सीरीज एक्ट्रेसेस ने की बोल्डनेस की सारी हदें पार

#bollywood #Rekha #Kamal Haasan #south indian actress #Punnagai Mannan #kamal Haasan Kiss Rekha
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe