Advertisment

‘Indian’ से लेकर ‘Indian2’ के बीच Kamal Haasan के 27 सालों का सुनहरा सफर

author-image
By Sarita Sharma
kamal_haasans_golden_journey_of_27_years_from_indian_to_indian2
New Update

सुपर स्टार कमल हसन (Kamal Haasan) साउथ इडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर में से एक हैं.  वह अपने करियर में लगभग 200 से ज्यादा फिल्में कर चुकें हैं. साथ ही अपने फिल्मी करियर के दौरान एक्टर लगभग 19 फिल्मफेयर अवार्ड्स भी अपने नाम कर चुके हैं.  उन्होंने कई फिल्मों में प्लैबेक सिंगिंग और स्क्रीनप्ले राइटिंग भी की है. 

साढ़े तीन साल की उम्र से ही एक्टिंग जगत में कदम रखने वाले कमल हसन ने मनोरंजन जगत को बहुत सी बेहतरीन फिल्में भी जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं और देखना भी पसंद करते है. जैसे आईना (Aaina), सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam), सागर (Sagar), इंडियन (Indian), चाची 420 (Chachi 420), मुंबई एक्सप्रेस (Mumbai Express) , नायक (Nayak), विक्रम (Vikram) शामिल हैं. 


कमल हसन की ‘इंडियन’ 

अपनी आने वाली फिल्म ‘इंडियन 2’ (Indian 2) की शूटिंग में लगें यह साल 1996 में आई फिल्म ‘इंडियन’ (Indian) का अगला सीक्वल हें. यह फिल्म बेस्ट तमिल कल्ट क्लासिक और बेहतरीन फिल्म का एक उदाहरण है. डायरेक्टर एस. शंकर (S. Shankar) की इस फिल्म का म्यूजिक कम्पोजर और सॉग राइटिंग ए आर रहमान (AR Rahaman) ने कि थी. फिल्म की कहानी सरकारी अधिकारियों के द्वार किये जा रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े एक स्वतंत्रता सेनानी पर अधारित है. 

साल 1996 में आई इस सुपहिट फिल्म में कमल हसन के साथ मनिषा कोइराला (Manisha Koirala) और उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने मुख्य भूमिका निभाई थी. कमल हासन ने फिल्म में पिता और पुत्र के रूप में दोहरी भूमिका निभाई और दोनों ही किरदार हिट हो गए. जिसमें जिसमें पिता को भ्रष्टाचार से लड़ते हुए दिखाया गया है और बेटा इसका हिस्सा है. फिल्म की कहानी को लोगों ने बहुत पसंद किया और तारीफ भी की. 

सिनेमाघरों में रीलीज होने के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तेजी से सफलता हासिल की और एक कल्ट क्लासिक फिल्म के रूप में ख्याति प्राप्त की. फिल्म ने लगभग 50 करोड़ की कमाई करने में भी सफल रही. जिसके बाद फिल्म को हिंदी और तमिल लैंग्वेज में भी डब किया गया. 

फिल्म ने कई नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड भी जीते. फिल्म ने बेस्ट एक्टर और बेस्ट फिल्म के लिए राज्य फिल्म पुरस्कार जीता है और सर्वश्रेष्ठ एक्टर, बेस्ट आर्ट डायरेक्टर और बेस्ट स्पेशन इफेक्ट के लिए नेश्नल अवार्ड जीता.  


कमल हसन का 'इंडियन' से लेकर अब तक का सफर 

कमल हसन ने फिल्म इंडियन के बाद बहुत सी हिंदी और साउथ की फिल्मों में काम किया. इसके दौरान एक्टर ने और बहुत से बेहतरीन फिल्में भी की. जिसमें चाची 420(Chachi 420), हे राम (Hey Ram), पंचतंत्रिनम् (Panchatanthiram), उत्तम विलेन (Uttama Villain), सथ्या (Sathyaa), विश्वरुपम् (Vishwaroopam ), नायकन (Nayakan), विक्रम (Vikram) जैसी फिल्में शामिल हैं.

इस बीच कमल हसन राजनीति में भी जुड़े और बहुत से मुद्दों पर अपनी राय भी व्यक्त की. आगे साल 2020 में लोकेश कंगराज (Lokesh Kangraj) ने कमल हसन को फिल्म ‘विक्रम के लिए कास्ट किया. फिल्म जून 2022 को सिनेंमाघरों में रीलीज की गई. विक्रम में दर्शको को कमल हसन का एक नया ही रुप देखने को मिला जिसको काफी पसंद भी किया गया. इसके बाद अब कमल हसन इंडियन के सीक्वल की तैयारी में लग गए है. 


अब ‘इंडियन 2’ के लिए तैयार हैं कमल हसन

अब फिल्म का सीक्वल बन रहा है. जिसे एस. शंकर (S.Shankar) डायरेक्ट कर रहे है. फिल्म में कमल हासन, काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal), सिद्धार्थ (Siddharth), बॉबी सिम्हा (Bobby Simha), रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और प्रिया भवानी शंकर (Priya Bhavani Shankar) प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म का  म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया हैं. इस फिल्म में कमल हसन एक बार फिर से एक बढ़े फ्रीडम फाइटर की भूमिका में नज़र आनें वाले हैं. जो कि करप्शन के खिलाफ लड़ाई लड़ेगा. फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है और यह जोरों पर है. उम्मीद है की फिल्म इस साल सिनेमाघरों में रिलीज होने जाएगी.   

#indian2 kamal haasan movie #kamal haasan movies #kamal haasan indian2 news in hindi #indian2 latest news #indian2 movie latest updates #kamal haasan indian2 movie #kamal haasan new movie #indian2 movie release date #indian2 release date #इंडियन 2 film kamal haasan #chachi420 kamal haasan movie #sagar hindi movie kamal haasan #nayak hindi movie #kamal haasan movies list hindi #vikram movie
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe