/mayapuri/media/post_banners/03263b6bce5305933a8be98d49f2c5fb149947131ec51b424556510547cdaf42.jpg)
अपने किरदार और लुक के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री काम्या पंजाबी बताती हैं, "
इस रोल के ऑफर होने पर सबसे पहले मैं यह जानना चाहती थी कि मेरा लुक और किरदार कैसा होगा, मैं हमेशा अपनी परफॉर्मेंस से अपने किरदारों को कुछ अलग ढंग से पेश करने की कोशिश करती हूं और जब बात राज़ महल - डाकिनी का रहस्य शो की आई तो मैं इसमें भी कुछ अलग करना चाहती थी,क्योंकि लोगों को अक्सर यही लगता है कि कोई चुड़ैल या यह डायन हमेशा चीखेंगी, चिल्लाएगी, रोएंगी और जोर-जोर से हंसेगी जबकि मैंने ऐसा करने से साफ़ मना कर दिया था। ऐसे में मेकर्स भी मेरी इस मांग को मान गए और मुझे अपने तरीके से अपने किरदार को पेश करने की छूट देदी।"
/mayapuri/media/post_attachments/e9369d04b90132d930469adee5ed63793320e24a12cf4526a5670923cea1b779.jpg)
शेमारू उमंग के दमदार ओरिजिनल फैंटेसी ड्रामा शो 'राज़ महल - डाकिनी का रहस्य' को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इसकी आकर्षक कहानी, किरदार और इसमें आने वाले उतार-चढ़ाव ने अपने फैन्स को टीवी स्क्रीन से जोड़े रखा है। शो का करेंट ट्रैक बहुत ही दिलचस्प है, जिसमें राज़ महल के सारे राज अपने पास कैद रखने वाली डाकिनी (रिद्धिमा तिवारी द्वारा अभिनीत किरदार) खुद एक बोतल में कैद है। ऐसे में कहानी में बड़ा बदलाव लाने और दर्शकों के मनोरंजन को बढ़ाने के लिए शो में अनुभवी अभिनेत्री काम्या पंजाबी एंट्री, मंत्रलेखा के रूप में हुई है जो डाकिनी चंद्रलेखा की बहन है। हमेशा से बिलकुल हटके लुक के लिए जानी जाने वाली काम्या पंजाबी इस शो में भी बिलकुल अलग नज़र आ रही हैं, जिसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने कुछ ख़ास बातें बताई।
/mayapuri/media/post_attachments/9b53e35ce0b4a0b3ff82b72d52ce4f5afad1e90cd68ea3346d9509c81fc37f32.jpg)
आपको बता दें कि शो में मंत्रलेखा की एंट्री हो चुकी है और दर्शक उनके लुक और किरदार को पसंद भी कर रहे हैं। पता हो कि मंत्रलेखा का राज़ महल में आने का अपना एक अलग मकसद है। ऐसे में राज़ महल, सुनैना और अधिराज के जीवन में आने वाले नए तूफ़ान को देखना दर्शकों के लिए दिलचस्प होगा।
राज़ महल में आने वाली नई चुनौती का गवाह बनने के लिए देखिए 'राज़ महल डाकिनी का रहस्य' शो, हर सोमवार से शनिवार, रात 8.30 बजे सिर्फ शेमारू उमंग पर।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)