New Update
/mayapuri/media/post_banners/19fe2f1e69ee032f8ea42c33e3417fb2c51a1c3770f563515282780b6fd76993.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'मेंटल है क्या' की रिलीज डेट सामने आ गई है। हाल ही में इस फिल्म का फर्स्ट लुक और पोस्टर रिलीज किया गया था, इसके बाद अब फिल्म की एक वीडियो क्लिप सामने आई है। जिसमें कंगना और राजकुमार राव दिखाई दे रहे हैं।
इन दोनों ने इसकी रिलीजिंग डेट का खुलासा किया है
इसमें यह दोनों एक दूसरे से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं साथ ही एक-दूसरे को मेंटल कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में इन दोनों ने इसकी रिलीजिंग डेट का खुलासा किया है। प्रकाश कोवेलामुडी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘मेंटल है क्या’ अगले साल 22 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। इस फिल्म की कहानी कनिका ढिल्लो ने लिखी है। बता दें कि फिल्म की शूटिंग इन दिनों लंदन में चल रही है।
Latest Stories