/mayapuri/media/post_banners/a896feea4027371324e6f383fd5cfc97dd70ec3b1ba077287eb7422e20df382c.png)
Kangana Ranaut has reacted after Nawazuddin Siddiqui released a statement: बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बनाने वाले एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) पिछले कुछ दिनों से अपनी निजी जिंदगी के कारण चर्चा में हैं. नवाजुद्दीन पर पत्नी आलिया ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. आलिया ने नवाजुद्दीन और उनके परिवार पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है. साथ ही आलिया ने नवाजुद्दीन पर रेप और शोहरत और पैसे के गलत इस्तेमाल का भी आरोप लगाया है. नवाजुद्दीन और आलिया के बीच विवाद खत्म होने के बाद एक्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ी और पहली बार इस पर कमेंट किया.
नवाजुद्दीन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
This is not an allegation but expressing my emotions. pic.twitter.com/6ZdQXMLibv
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) March 6, 2023
नवाजुद्दीन ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, "अब तक चुप रहने के लिए एक बुरे व्यक्ति होने के लिए मेरी आलोचना की गई थी. मैं शांत था क्योंकि मेरे बच्चों को किसी दिन इस नजारे के बारे में पता चलेगा. सोशल मीडिया, मीडिया और कुछ लोग मेरी खराब इमेज के मजे ले रहे हैं. मैं आप सभी को कुछ बातें बताना चाहता हूं. आलिया और मैं पिछले कुछ सालों से साथ नहीं रह रहे हैं. हम पहले ही तलाकशुदा हैं. लेकिन हमने बच्चों के प्रति समझदारी का व्यवहार किया". इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि वह आलिया को हर महीने 10 लाख रुपये दे रहे हैं. नवाजुद्दीन के इस पोस्ट के बादबॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की हैं.
कंगना रनौत ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पोस्ट को किया रीट्वीट
Silence doesn’t always give us peace, @Nawazuddin_S saab, there are many fans and well wishers of yours who care to know your side of the story 🙏 https://t.co/yEwuHXmHCH
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 6, 2023
कंगना सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और कई सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय देती नजर आती हैं. वहीं कंगना ने नवाजुद्दीन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, "मौन हमें शांति नहीं लाता है. नवाजुद्दीन साहब, आपके कई प्रशंसक और शुभचिंतक हैं, जो इस मामले में भी आपका पक्ष जानना चाहते हैं". नवाजुद्दीन के मामले पर कंगना का ट्वीट चर्चा में है.