Advertisment

कंगना रनौत ने द्वारका मंदिर में फोटो खिंचवाकर खड़ा किया विवाद

author-image
By Sangya Singh
New Update
कंगना रनौत ने द्वारका मंदिर में फोटो खिंचवाकर खड़ा किया विवाद

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनोत इन दिनों भक्ति में डूबी नजर आ रही हैं। हाल ही में कंगना रनौत ने द्वारका के जगत मंदिर दर्शन के दौरान अपनी तस्वीर खिंचवा ली और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। कंगना के इस कदम से विवाद खड़ा हो गया है। जिसके बाद अब मंदिर प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं।

Advertisment

दरअसल, बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना शुक्रवार को द्वारका में भगवान द्वारकाधीश के दर्शन करने पहुंची थी। स्थानीय मीडिया ने इस मुद्दे को उठाते हुए सवाल किया है कि सामान्य दर्शनार्थियों को वहां तस्वीर लेने की मनाही है। लेकिन जब अभिनेता, नेता या प्रसिद्ध व्यक्ति मंदिर में आते हैं तो उन्हें वहां नियमों की अवहेलना कर तस्वीर खिंचवाने की मंजूरी दी जाती है। यह एक तरह का भेदभाव है।

मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक ने बताया कि उनकी ओर से अधिकृत फोटोग्राफर ने ही तस्वीर ली थी और कंगना को दिया था जिसमें कुछ भी गलत नहीं है। वह खुद अभिनेत्री के साथ थे। अभिनेत्री का मोबाइल सेफ में रखवा दिया गया था।

Advertisment
Latest Stories