मन में सच्चाई रखना ही सच्चा उजाला है- कंगना रनौत By Mayapuri Desk 18 Oct 2017 | एडिट 18 Oct 2017 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर दीवाली का त्यौहार बचपन की खूबसूरत यादों से भरी हुई है। पहाड़ों के स्वच्छ सुंदर वातावरण में, दीपावली के वो तीन दिनों का त्योहार, खुशियों के पैगाम लेकर उतरती रही, घर की साफ सफाई का नजारा दिवाली के कुछ दिन पहले से ही हमें दीपावली की खुशबू और आहट से भर देती थी। हम बच्चे तो बस एंजॉय करना चाहते थे, मैं अपनी बहन 'रंगोली' के साथ दरवाजे पर रंगोली बनाने की होड़ में लग जाती थी। कौन किससे बढ़िया रंगोली बना सकती है इसमें लग जाते थे। घर पर तरह तरह की मिठाइयों की खुशबू से वातावरण महक जाता था। सजे संवरे घर में पूजा के बाद दीपावली त्यौहार का शुभारंभ होता तो हम बच्चे रात को पटाखों के कार्यक्रम के लिए इंतजार करते थे। हालांकि पटाखों का शौक थोड़े समय के लिए ही रहा। आज पटाखे का प्रदूषण और धमाका मुझे बिलकुल रास नहीं आता है। अब मां लक्ष्मी जी की पूजा मिठाइयों का आदान-प्रदान और फिल्म इंडस्ट्री के मेरे अच्छे फ्रेंड्स कीे दीवाली पार्टी में शामिल होने का आनंद ही दिवाली मनाने का मुख्य उद्देश्य बन गया है। आप सब को मेरी तरफ से दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं। दीपावली का त्यौहार है, मन में सच्चाई रखना ही सच्चा उजाला है। #Kangana Ranaut #diwali हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article