Advertisment

रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि पर कंगना ने दी श्रद्धाजंलि, मणिकर्णिका का First Look आउट

author-image
By Sangya Singh
New Update
रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि पर कंगना ने दी श्रद्धाजंलि, मणिकर्णिका का First Look आउट

झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की 160वीं जयंती पर जहां देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है वहीं इस मर्दानी के जीवन पर बनी फिल्म में वीरांगना का रोल निभा रही कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' का पहला लुक सामने आया है। इस फिल्म में कंगना रनौत झांसी की रानी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म की शूटिंग जल्द पूरी होने वाली है। फर्स्ट लुक में कंगना पारंपरिक अंदाज में नजर आ रही हैं।

Advertisment

आपको बता दें, साल 1858 में 18 जून को ग्वालियर के पास कोटा की सराय में अंग्रेजों की सेना से लड़ते-लड़ते रानी लक्ष्मीबाई वीरगति को प्राप्त हो गई थीं। पिछले साल 5 मई को इस फिल्म को वाराणसी में लॉन्च किया गया था। फिल्म में कंगना ने अपने किरदार को रियल दि‍खाने के लिए काफी मेहनत की है। इस फिल्म में दिखाए ज्यादातर एक्शन सीन कंगना ने खुद किए हैं। फिल्म इस साल के अंत में रिलीज होने वाली है।

पिछले दिनों शूटिंग के दौरान कंगना की कई तस्वीरें भी सामने आई थीं। इन तस्वीरों में कंगना सिर पर पगड़ी और हाथ में तलवार लिए एकदम योद्धा की तरह नजर आईं। आपको बता दें, कि फिल्म की शूटिंग जयपुर और जोधपुर में हुई है।

Advertisment
Latest Stories