/mayapuri/media/post_banners/d8eb6582378c5e2c1353aa6fbd76f5cab04d7ab03b73364cdcb8ff5c1ff76b40.jpg)
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने जयललिता की बायोपिक फिल्म 'थलाइवी' की तैयारियां शुरु कर दी हैं। हाल ही में कंगना इसके लिए अमेरिका रवाना हुईं। अमेरिका में कंगना ने अपने किरदार के लिए प्रोस्थेटिक माप दिया है। इस दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों को देखकर आप भी कंगना को पहचान नहीं पाएंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/e3accd2f9a7731ccdbe94056073ad76cc3118fd2284868e07e421daa99789c44.jpg)
इन फोटोज में कंगना प्रोस्थेटिक गोंद में पूरी तरह ढकी नजर आ रही हैं। तस्वीरों को देखकर पता चलता है कि कंगना को अपने किरदार में ढलने के लिए किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है। फोटोज से पता चलता है कि कंगना प्रोस्थेटिक मेकअप की मदद से जयललिता का गेटअप लेंगी।
/mayapuri/media/post_attachments/76a78a9db5e2b626d10ee09287b7da1893eaae30c8e46dc9e64820c77853195c.jpg)
कंगना रनौत के मेकअप से अंदाजा लगाया जा सकता है ति वो इस फिल्म को लेकर कितनी गंभीर हैं। तस्वीरें को देखें तो पता चलता है कि उनके पूरे चेहरे पर हरे रंग का लेप लगाया गया है, जिससे उनको सांस लेने में भी दिक्कत हो रही होगी। हॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट जैसन कोलिंस कंगना का लुक टेस्ट कर रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/11886eafd17cc2c45fe2b75f45f7280afe13ad7b7db0203c5c0aac9492bc276f.jpg)
हॉलीवुड के मेकअप आर्टिस्ट जैसन कोलिंस ने कई बड़ी फिल्मों में अपनी कला का हुनर दिखाया है। वो कैप्टन मार्वेल और ब्लेड रनर 049 जैसी हॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। बता दें कि कंगना इस फिल्म में जयललिता के किरदार को बखूबी निभाने के लिए भरतनाट्यम और तमिल भाषा भी सीख रही हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/a5516ffb73afb6700ecb6d2354087db6b922032e9248da3674e5708456ef37d7.jpg)
खबरों के मुताबिक, जयललिता की बायोपिक थलाइवी की शूटिंग दिवाली के आसपास मैसूर में शुरु होगी। बायोपिक को तीन भाषाओं तमिल, तेलुगू और हिंदी में तैयार किया गया है। इस फिल्म के लिए कंगना ने करीब 20 करोड़ रुपए लिए हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/b477f613acf9a3c98235c27cf8d658748d21a227ac0df2b23673d1c24e25dbcf.jpg)
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>