/mayapuri/media/post_banners/fa5cc1f925cafbcf84256ca835c10da1104d89ae1f045c83e4e8c8915ad926bc.jpg)
Kangana Ranaut On AR Rehman: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपने बयानों को लेकर आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. वहीं बॉलीवुड को लेकर प्रियंका चोपड़ा के बयान के बाद कई सेलेब्स का रिएक्शन सामने आया है. जिसके बाद अब कंगना रनौत ने इंडस्ट्री में मौजूद नेपोटिज्म पर अपना रिएक्शन दिया हैं.
कंगना रनौत ने नेपोटिज्म पर साधा निशाना
Bolly kids grow up being obsessed with talent, their parents applaude their every word /move and they too start to believe that lie, until a really gifted person shows up, smacking them right in their faces and raising the bar high it challenges everything they ever believed1/2 https://t.co/XAZ8aHk3QQ
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 28, 2023
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर ए आर रहमान (AR Rehman) के एक इंटरव्यू पर कमेंट करते हुए ट्वीट लिखा कि, "ये सच है. नालायक, अपरिपक्व, पात्र को सब नमन करते हैं. तो ऐसे लोग गैंग बनाकर धमकाते और परेशान करते हैं. इतना ही नहीं ये सफल लोगों की जान भी ले लेते हैं. फिल्म एमेडियस पितृसत्ता पर एक टिप्पणी है. यह मेरी पसंदीदा फिल्म है".
प्रियंका चोपड़ा के समर्थन में उतरी कंगना रनौत
This is what @priyankachopra has to say about bollywood, people ganged up on her, bullied her and chased her out of film industry” a self made woman was made to leave India. Everyone knows Karan Johar had banned her (1/2) https://t.co/PwrIm0nni5
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 28, 2023
इससे पहले भी कंगना प्रियंका चोपड़ा के बॉलीवुड से जाने के लिए फिल्ममेकर करण जौहर को जिम्मेदार ठहरा चुकी हैं. इसे लेकर कंगना ने ट्वीट कर करण पर निशाना साधा है. कंगना रनौत ने ट्विटर के जरिए करण जौहर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. करण जौहर ने प्रियंका चोपड़ा को बॉलीवुड से बैन कर दिया था. कंगना ने दावा किया है कि इसी वजह से उन्हें भारत छोड़ना पड़ा. बता दें हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बिना किसी का नाम लिए कहा था कि बॉलीवुड में उन्हें घेरा जा रहा है. मुझे बहुत सारे लोगों की शिकायतें मिल रही थीं, फिल्मों में नहीं लिया जा रहा था. मैं इंडस्ट्री में गेम नहीं खेल सकती थी, मैं यहां की राजनीति से तंग आ चुकी थी और ब्रेक की जरूरत थी
फिल्म 'चंद्रमुखी 2'में नजर आएंगी कंगना रनौत
कंगना के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस राघव लॉरेंस के साथ अपकमिंग फिल्म 'चंद्रमुखी 2' में नजर आएंगी. पी वासु द्वारा निर्देशित, 'चंद्रमुखी 2' तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म 'चंद्रमुखी' का सीक्वल है. इस फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत और ज्योतिका मुख्य भूमिका में नजर आए थे.