Asad Ahmad Encounter: कंगना रानौत (kangana ranaut) धाकड़ गर्ल के नाम से बॉलीवुड ही नहीं दर्शकों के बीच काफी मशहूर हैं. कंगना आए दिन सोशल मीडिया पर अपने धाकड़ अंदाज़ के लिए चर्चा में रहती हैं. अपने बोल्ड अंदाज़ के करण कंगना को कई सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया के ओनर्स ने ब्लॉक भी किया है. वह अपनी बातें हमेशा बेबाकी से कहती हैं. जिसके करण उन्हें कई बार मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा है.
योगी से खुश हुई कंगना
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानौत शुक्रवार को योगी आदित्य नाथ से काफी खुश नज़र आई. दरअसल बात ये है कि हाल में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने असद अहमद का एनकाउंटर किया है.
कंगना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि "जिस माफियाओ का नाम सामने आ रहा है...क्या यह सच नहीं है कि उसे समाजवादी पार्टी ने सांसद बनाया था...वह सपा का पाला-पोसा माफिया था। हमारी सरकार इनकी कमर तोड़ने का काम कर रही है। 'मिट्टी में मिला दूंगा".
योगी आदित्यनाथ की तारीफों के पुल बांधते हुए कंगना अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करती हुई लिखती हैं "अगर तुम बुरे हो तो मैं तुम्हारा पिता हूं ((if you are bad i am your dad)", "मेरे भैया जैसा कोई नहीं (no one like my bhaiya)".
इसके आगे इस और स्टोरी शेयर करते हुए कंगना ने धाकड़ अंदाज़ में लिखा है " यह गैंगस्टरों की वास्तविकता है, न कि वे जो आपको फिल्मों में दिखाते हैं, सिर्फ इसलिए कि आप दुस्साहसी हैं इसका मतलब यह नहीं है कि आप बहादुर हैं सिर्फ इसलिए कि आपके पास हथियार हैं इसका मतलब यह नहीं है कि आप सैनिक हैं".
कंगना रानौत जल्द ही इमरजेंसी (Emergency) मूवी में दिखाई देंगी.यह फिल्म 1975 में इंदिरा गाँधी ने देश पर इमरजेंसी इम्पोज किया था उससे संबंधित है. हर फिल्म की तरह इस बार भी कंगना अपनी फिल्म के लिए पूरी मेहनत कर रही हैं. कंगना रानौत 'तनु वेड्स मनु'(tanu weds manu) से दर्शकों का दिल जीतती आई हैं. इसके अलावा कंगना मणिकर्णिका (Manikarnika) में एक अलग अंदाज़ में नज़र आई थी. सीता (seeta),तेजस (tejas), टिकू वेड्स शेरू(tiku weds sheru), नोटि बिनोदिनी बायोपिक (Noti Binodini Biopic) उनकी आने वाले समय की फिल्मे हैं.