Kangana Ranaut ने किया Urfi Javed पर पलटवार

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Kangana Ranaut and Urfi Javed

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. कंगना समाज में हो रही कई चीजों को लेकर काफी मजबूती से अपनी राय रखती नजर आ रही हैं. कुछ आपत्तिजनक ट्वीट्स के चलते कंगना का ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया गया था. लेकिन कुछ दिन पहले वही अकाउंट फिर से चालू कर दिया गया है. उसके बाद कंगना ने 'पठान' को लेकर ट्वीट किया. इस ट्वीट का सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने करारा जवाब दिया है.

 प्रिया गुप्ता ने  'पठान' का वीडियो किया शेयर

दरअसल फिल्म निर्माता प्रिया गुप्ता (Priya Gupta) ने थिएटर से फिल्म 'पठान' का एक वीडियो शेयर किया और फिल्म की सफलता के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा “पठान की सफलता के लिए शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को बधाई. हिंदू और मुसलमान सभी शाहरुख से प्यार करते हैं. बहिष्कार की प्रवृत्ति से फिल्म को नुकसान नहीं हुआ तो फायदा हुआ है. भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, यह 'पठान' के कारण साबित हो गया है". जिसके बाद इस ट्वीट पर कंगना ने पलटवार करते हुए प्रिया गुप्ता के ट्वीट का जवाब दिया 

कंगना रनौत ने पठान को लेकर कही ये बात

कंगना रनौत ने ट्वीट का जवाब दिया "बहुत अच्छा विश्लेषण. इस देश ने सिर्फ और सिर्फ खानों से प्यार किया है और कभी-कभी सिर्फ और सिर्फ खानों से और मुस्लिम अभिनेत्रियों पर जुनून सवार है, इसलिए भारत पर नफरत और फासीवाद का आरोप लगाना बहुत अनुचित है. भारत जैसा कोई देश नहीं है दुनिया".

उर्फी जावेद ने कंगना के ट्वीट का दिया जवाब

कंगना के ट्वीट का उर्फी जावेद ने करारा जवाब देते हुए लिखा, "बाप रे बाप! हिंदू कलाकार, मुस्लिम कलाकार. क्या विभाजन है. कला कभी भी धर्म से विभाजित नहीं होती है. अभिनेता सिर्फ कलाकार होते हैं". अब देखना होगा कि कंगना इस पर क्या जवाब देती हैं. 

कंगना ने उर्फी जावेद को दिया जवाब 

उर्फी जावेद के इस पोस्ट का जवाब देते हुए कंगना रनौत ने लिखा कि "हां मेरी प्यारी उर्फी एक आदर्श दुनिया होगी लेकिन यह तब तक संभव नहीं है जब तक हमारे पास समान नागरिक संहिता नहीं है, जब तक यह देश संविधान में विभाजित नहीं होगा तब तक यह विभाजित रहेगा, आइए सभी से समान नागरिक संहिता की मांग करें @नरेंद्र मोदी 2024 मेनिफेस्टो में जी क्या हम"?

Latest Stories