/mayapuri/media/post_banners/965865aa5c72c1117bbba97e0fef7259ef6b68ec53640e79929f531f0ed8fb7b.jpg)
कंगना के साथ समय कुछ ठीक नहीं चल रहा तभी तो कभी उनके दुश्मन तो कभी उनकी किस्मत उनके साथ आंख मिचोली खेलती ही रहती है अब देखिये न कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म 'मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी' के सेट पर गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। जहां उनकी जान भी जा सकती थी। जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जहाँ उन्हें 15 टांके भी आए हैं जिससे आप उनकी चोट का साफ अंदाज़ा लगा सकते हैं की वो कितनी गहरी होगी।
बात कुछ यूँ थी कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म 'माणिकर्णिका' के लिए एक एक्शन सीन की शूटिंग कर रही थीं तभी उनके साथ ये हादसा हुआ। खबर के अनुसार कंगना अपने को-स्टार निहार पांड्या के साथ शूटिंग कर रही थीं। जिसमें उन्हें निहार के साथ तलवारबाज़ी करनी थी क्योंकि ये एक एक्शन सीन था जिसमें दोनों तलवारबाजी कर रहे थे। तभी शूटिंग के वक्त तलवार गलती से कंगना के सिर में जा लगी और उनके सिर से खून निकलने लगा। जिसके बाद सब घबरा गए और कंगना को तुंरत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जहाँ रिपोर्ट के अनुसार उनके सिर में 15 टांके आए हैं। कंगना को फिलहाल डॉक्टर्स की देखभाल में ही रहना होगा जिसके कारण वो कुछ दिन शूटिंग नहीं कर पाएंगी। फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार इस सीन के लिए बॉडी डबल बुलाया गया था लेकिन कंगना ने इसे खुद शूट किया। वेल डान कंगना आपकी अपनी फिल्म के के लिए ये डेडिकेशन कबीले तारीफ है लेकिन आपको अपनी लाइफ के साथ ऐसा रिस्क नहीं लेना चाहिए था।