Advertisment

कंगना चुप नहीं रह सकती

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
कंगना चुप नहीं रह सकती

फिल्म 'सिमरन' में मुख्य पात्र निभा रही अभिनेत्री कंगना रनौत द्धारा निजी जीवन को लेकर दिये गये बयानों को लेकर इन दिनों घमासान मचा हुआ है। इस पर फिल्म के निर्देशक हंसल मेहता का कहना है कि कंगना ये सब फिल्म के प्रचार के लिये कतई नहीं कर रही।

Advertisment

दरअसल हाल में कंगना ने टीवी शो आपकी अदालत में हिस्सा लिया था। वहां उसने रितिक रोशन, आदित्य पंचौली तथा अध्ययन सुमन आदि कि साथ कथित संबन्धों को लेकर खुल कर बात की। लिहाजा इन दिनों सभी का पूरा ध्यान कंगना पर ही है, लेकिन इस बात को लेकर हंसल मेहता जरा भी परेशान नहीं है।

हंसल मेहता का कहना है कि कंगना ऐसी अभिनेत्री नहीं है जो अपनी निजी जिन्दगी के बारे में पूछी जाने वाली बातों को लेकर पीछे हट जाये, वो हर जगह हर बात का खुल कर जवाब देने वाली हिम्मत वाली अदाकारा है। अगर मेरी बात की जाये तो इन सब बातों का मैं फिल्म के प्रचार के तौर पर नहीं देखता।

Advertisment
Latest Stories