Advertisment

Kangana Ranaut ने पीवीआर के घाटे को जोड़ा मिडिल क्लास की सैलरी से

author-image
By Sarita Sharma
kangana_ranaut_links_pvr_losses_with_middle_class_salaries
New Update

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर बॉलीवुड सितारों डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स के साथ देश में होने वाली घटनाओं पर भी अपने विचार देती रहती हैं. वह अपने इस बेकाक अंदाज से हमेशा चर्चा में रहती हैं. जिसके लिए एक्ट्रेस को कई बार ट्रोल भी किया जाने लगता हैं. इन सबके बवजूद कंगना रनौत दुनियां के सामने अपने विचार रखने से कतराती नही हैं.   

मल्टीप्लेक्ट चेन के आपरेटर पीवीआर ऑइनॉक्स ने लगभग पचास सिनेमाघरों को बंद करने का फैसला लिया. कहा जा रहा था कि इन सिनेमाघरों से कंपनी को काफी घाटा हो रहा था. पीवीआर ऑइनॉक्स  को मार्च तिमाही में 333 करोड़ का घटा हुआ. इससे पहले दिसंबर तिमाही में कंपनी को 16.1 करोड़ा का फायदा हुआ. लेकिन इससे एक साल पहले मार्च तिमाही में कंपनी को 105 करोड़ का घटा हो चुका है. 

इस घाटे को लेकर गिरिश कुमार (Girish Kumar) ने एक ट्विट किया जिसपर कंगना रनौत ने अपना रिएक्शन दिया. और कहा कि  फिल्म के टिकट इतने महगी होती है कि एक मिडिल क्लास की सैलारी पर इसका असर पड़ता हैं. दरअसल गिरिश कुमार ने अपने ट्विट में यह पीवीआर के घाटे को लेकर जानकारी शेयर की और उन कारणों का खुलासा किया जिसके वजह से पचास पीवीआर बंद करने का फैसला लिया गया.

कंगना रनौत ने अपना जवाब देते हुए लिखा कि ‘’हमे देश में और थिएटर बनाने चाहिए. हमें और स्क्रीन्स की जरुरत है. यह फिल्म इडस्ट्री के लिए बिलकुल भी अच्छा नही हैं. लोग कह रहे है कि अपने दोस्तो और परिवार के साथ फिल्म देखना काफी मेहगा हो रहा है. यह एक मिडिल क्लास पर्सन की सैलरी पर काफी असर करता है. इस कुछ कम किया जाना चाहिए.’’

कंगना रनौत के साथ गिरिश जौहर के इस ट्विट पर फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने भी अपना रिएक्शन दिया और बोले कि ‘’बॉलीवुड ही बॉलीवुड को मार रहा हैं. चाहे वह बॉलीवुडल स्टार्स क्यों न हो. वह बॉलीवुड स्टार्स की फीस में कटौती न करके आरएनडी और राइटिंग में इनवेस्ट नही करते. इन्हें कोई नही बचा सकता यह एक कड़वा सच हैं.’’

साथ ही कंगना रनौत के इस ट्विट का कुछ यूजर्स ने रिएक्शन देते हुए कहा कि ‘’एक मिडिल क्लास के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म सबसे अच्छा है’’. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘’टिकट सस्ते हैं लेकिन एक मल्टिप्लेक्स में बिकने वाले स्नेक्स को आफोर्ड नही कर सकता’’. तो एक और यूजर में कहा कि ‘’बताओं चार सौ रुपये का पॉप कार्न बेचने के बाद भी नुकसान हो रहा हैं यहां.’’  

#Kangana Ranaut #Girish Johar #Director Vivek Agnihotri #Kangana Ranaut links PVR losses with middle class salaries #PVR losses
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe