/mayapuri/media/post_banners/e88d49ebc3f9d64aab02d79a58e5ec17d641f6da43eefc0963a83bcc2a239522.png)
Kangana Ranaut: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म तेजस (Tejas) के प्रमोशन में बिजी हैं. इस बीच दशहरे के अवसर पर कंगना रनौत ने मंगलवार को नई दिल्ली की प्रसिद्ध लव कुश रामलीला में रावण दहन (Ravan Dahan) किया. वहीं रावण दहन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
रावण दहन करने वाली पहली महिला बनीं कंगना रनौत
आपको बता दें कि कंगना रनौत दिल्ली की लव कुश रामलीला में रावण दहन करने वाली पहली महिला बनीं. इस कार्यक्रम के लिए कंगना ने खूबसूरत लाल बनारसी साड़ी पहनी थी. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना भी राम लीला का हिस्सा बनने के लिए लाल किले पर मौजूद थे. इवेंट में कंगना रनौत ने 'जय श्री राम' का नारा भी लगाया. इसके साथ-साथ दिल्ली की लव कुश रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा, "लाल किले पर हर साल आयोजित होने वाले कार्यक्रम के 50 साल के इतिहास में यह पहली बार है कि एक महिला ने रावण के पुतले को आग लगाई है."
कंगना रनौत का वर्कफ्रंट
#WATCH | Delhi: Bollywood actor Kangana Ranaut attends 'Ravan Dahan' at Red Fort#Dussehrapic.twitter.com/skbsc2Pj4T
— ANI (@ANI) October 24, 2023
/mayapuri/media/post_attachments/633a93efd8c1c27c819a7d921d3933380611c007b5bc8d711eac9e59e92f808a.png)
कंगना रनौत फिलहाल अपनी फिल्म तेजस का प्रचार कर रही हैं जो कि शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023 को रिलीज होने वाली है. सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में वह एक भारतीय वायु सेना पायलट की भूमिका में हैं.