/mayapuri/media/post_banners/8f0d9b1c07240f68b4789ebb2088601ed5856da7c029660ff99e8204b71df667.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मेंटल है क्या' में बिजी है। इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव भी लीड रोल में है। इस फिल्म को प्रकाश कोवलामुडी ने निर्देशित किया है। फिल्म आने से पहले ही काफी सुर्खियों में है। हाल ही में अब इस फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें लीक हो गई हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/03de6d82e5295c3c5269a991704f97fcb87682390e0ce046024f770ae1a891e3.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/1d78d273bf20bd3cc9b7f19aec43200f6a1e252a697e05d7e588c5156593c3a5.jpg)
इन तस्वीरों में कंगना का बिल्कुल अलग अवतार देखने को मिल रहा है। वो ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ क्रीम धोती में दिख रही हैं। हाई बन किए हुए कंगना सीढ़ियों से उतरते हुए नजर आ रही हैं। वहीं, राजकुमार ब्लैक शर्ट के साथ फॉर्मल पैंट में दिख रहे हैं। तस्वीरें सोसल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। फैंस को पोस्टर और तस्वीरें देखनें के बाद फिल्न का बेहद बेसब्री से इंतेजार है। 'मेंटल है क्या' को मेकर्स 21 जून को रिलीज करने वाले है।
/mayapuri/media/post_attachments/4efdbbb5d389f51163f7fbf02722f1ab3db8e40625bce56edb07c7baaa4f1379.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d9f87df51c81244fbc483e7bd5aac6ea1a77d7dbd3490a18aa2ab0eb76045cdf.jpg)
बता दें की इस फिल्म के जरिए सालों बाद कंगना और राजकुमार एक साथ नजर आएंगे। दोनों स्टार्स ने फिल्म क्वीन में काम किया है। हालांकि 'क्वीन' में राजकुमार का किरदार बहुत छोटा सा था।
/mayapuri/media/post_attachments/725d39d41fc4363df82291ee9e6e606efa98bcbd4a76d98827a084de8797b739.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d5c2cb6f266a08c01d733f2479eb6009b42e8c75fc8ab8722f089178cb4ce45a.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)