/mayapuri/media/post_banners/e62620c5ef78d233facbfb668d01fdd34b5593a96b212c0d148e2cf21bb7298e.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मेंटल है क्या' में बिजी है। इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव भी लीड रोल में है। फिल्म आने से पहले ही काफी सुर्खियों में है। इस फिल्म के कई पोस्ट रिलीज किए जा चुके है और कई मोशन पोस्टर्स जारी किए जा रहे हैं। एक बार फिर फिल्म का एक नया मोशन पोस्टर जारी किया गया है
नए मोशन पोस्टर मे फिल्म में कंगना का रोल कैसा है इसके बारे में क्लू मिल रहा है। जारी किए गए मोशन पोस्टर में कंगना रनौत बाथटब में बैठी नजर आ रही हैं और उनके हाथ में चाकू भी है। इसे भरपूर सस्पेंस के साथ दिखाया गया है। पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा है- क्या वो बिना किसी बात के ही निष्कर्ष पर पहुंच रही है। मेकर्स का इस पोस्टर को जारीए लोगों की उत्सुक्ता को बढ़ाना हैऔर वह इसमें सफल होते भी नजर आ रहे है। इससे पहले एक और पोस्टर जारी किया गया था जिसमें राजकुमार राव भी नजर आए थे। इसमें इस बात की जानकारी भी दी गई थी कि फिल्म का ट्रेलर किस दिन रिलीज किया जाएगा।
बता दें की फिल्म अपने टाइटल की वजह से विवादों में भी चल रही है। दरअसल फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म का नाम बदलने का फैसला लिया है।वहीं रिलीज डेट की बात करे तो यह फिल्म पहले मार्च में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब पेंडिंग वर्क के चलते इसकी रिलीज डेट को आगे के लिए शिफ्ट कर दिया गया। अब फिल्म 26 जुलाई को रिलीज की जाएगी।
/mayapuri/media/post_attachments/f144d1f57186b83029153471c7eccf2b3cc71d7b1b4afdd8d509a7a3838a9888.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ecdd0caf885a7ed2e45f2cdb53d1cd8a372e861fa29480438d183e2c7ca13bfb.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)