/mayapuri/media/post_banners/b769d5eb385bda7ae1976c0075aff82013c71cfc4a89d0a71096548282c2a0c6.jpg)
बॉलीवुड में कंगना रनौत एक मात्र ऐसी अभिनेत्री है जो साफ बोलने के लिये किसी से भी नहीं डरती लिहाजा उससे बॉलीवुड के कई दिग्गज नाराज रहते हैं। उनकी देखा देखी और लोग भी कंगना के बारे में कभी कुछ नहीं बोलते। उसका सबसे बड़ा उदाहरण है कंगना की फिल्म‘ मणीमर्णिका क्वीन ऑफ झांसी’ जिसे बॉलीवुड में किसी ने भी सपोर्ट नहीं किया। जबकि वो लगातार अच्छा काम कर ही है। इस पर कंगना ने कहा कि मुझे पता है कि लोग मुझे सपोर्ट नहीं करते,लेकिन अगर मैं अपनी पर आ गई तो एक एक की वाट लगा दूंगीं। कंगना का कहना है कि फिल्म राजी को लेकर मेघना गुलजार ने मेरे व्यूज मांगे थे तब मैने न सिर्फ फिल्म की तारीफ की थी बल्कि उसकी लीड अभिनेत्री आलिया भट्ट की भी जमकर तारीफ की थी लेकिन इन दोनों ने मेरी फिल्म को लेकर एक षब्द भी नहीं कहा। हालांकि ये बात जब आलिया को पता चली तो उसने कहा कि मैं अपनी व्यस्तता की वजह से ऐसा नहीं कर पाई इसके लिये मैं कंगना से माफी मांग लूगीं। दूसरी तरफ अनुपम खेर भी कंगना के सपोर्ट में आगे आये हैं। उन्होंने ट्यूटर पर चलाये जा रहे सवाल जवाब पर एक फॉलोवर के कंगना को लेकर किये गये सवाल पर कहा कि रॉकस्टार और महिला सशक्तिकरण का असली उदाहरण है। उनका कहना था कि कंगना एक रॉकस्टार है वो बेहतरीन है, मैं उनकी परर्फामेंस और बहादुरी की कद्र करता हूं।